काशीपुर : बिना रजिस्ट्रेशन/बिना फिटनेस सड़कों पर दौड़ने वाले 78 वाहनों पर कार्यवाही, 18 सीज

0
420

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पटरी से उतर चुकी यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से शनिवार को एआरटीओ एके झा के नेतृत्व में बिना रजिस्ट्रेशन और बिना फिटनेस के सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की गई।

एआरटीओ व सीपीयू द्वारा कई संयुुक्त टीमें गठित कर नगर के रामनगर रोड, एमपी चौक, टांडा तिराहा, स्टेडियम तिरहा पर चेकिंग अभियान चलाकर बिना रजिस्ट्रेशन, बिना फिटनेस, बिना ड्राइविंग लाइसेंस व बिना इश्योरेंस वाले 78 वाहनों पर कार्रवाई की गई। जिसमें 18 वाहन सीज किए गए। इस दौरान शहर में बिना परमिट और पंजीकरण के चल रहे ई-रिक्शाओं पर विशेष ध्यान दिया गया, जिसमें 38 ई-रिक्शाओं के चालान काटे गए तथा बिना पंजीकरण के मिली 14 ई-रिक्शाओं को सीज किया गया।

जानकारी देते हुए एआरटीओ एके झा ने बताया कि शहर में जाम की समस्या को देखते हुए प्रशासन, परिवहन विभाग और सीपीयू की टीमें संयुक्त रूप से अभियान चलाएगी।

इस दौरान परिवहन विभाग से परिवहन कर अधिकारी, प्रमोद कर्नाटक, सचिन, टीआइ नरेन्द्र मेहरा, सीपीयू प्रभारी एसआई जसवंत सिंह, एसआई हेम सुयाल, एसआई कैलाशपुरी, कांस्टेबल सुनील भदोला, मनीष भदोला, दीपक कुमार, अरुण राठी, सुंदर व अंकुर आदि मौजूद थे।