काशीपुर में बिना अनुमति के जूलूस निकालने वालों पर कार्रवाई की तैयारी में प्रशासन

0
945

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर में धर्म विशेष के लोगों द्वारा बिना अनुमति के जुलूस निकालने वालों पर प्रशासन कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। एसडीएम काशीपुर ने पुलिस अधिकारियों को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये हैं।

आपको बता दें कि 15 अक्टूबर की शाम को शहर में एक जुलूस निकाला गया। जिसमें आगे-आगे डीजे और पीछे झंडे और डंडे लेकर लोग चल रहे थे। इनमें से ज्यादातर किशोर थे। वहीं शहर में कई जगह हाथ में झेंडा लेकर 10-12 बच्चों के कई ग्रुप जुलूस निकालते दिखाई दिये। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में लोगों के हाथ में फिलीस्तीन जैसा झंडा भी दिखाई दे रहा है।

एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह ने ‘महानाद’ को बताया कि उनके पास भी वीडियो आया है। वीडियो का संज्ञान लेकर उन्होंने पुलिस के अधिकारियों को जुलूस के आयोजकों पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये है।

मिली जानकारी के अनुसार उक्त जुलूस पहले भी निकाला जाता रहा है। 2022 में उक्त जुलूस के लिए प्रशासन से परमिशन ली गई थी। लेकिन उसके बाद 2023 और अब 2024 में प्रशासन से इसकी परमिशन नहीं ली गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here