काशीपुर : दो कालोनियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

0
4592

रुद्रपुर/काशीपुर (महानाद) : क्षेत्र की दो कालोनियों पर आज प्रशासन का बुलडोजर चल गया।

जिलास्तरीय विकास प्राधिकरण, ऊधम सिंह नगर के उपाध्यक्ष अभिषेक रुहेला द्वारा अनाधिकृत कालोनियों, जिनके विरुद्ध नियमानुसार ध्वस्तीकरण आदेश पारित है, के विरुद्ध ध्वस्तीकरण कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के अनुपालन में आज बुधवार को क्षेत्रीय कार्यालय, काशीपुर द्वारा तहसील काशीपुर में सुधीर व राहुल पुत्रगण राजवीर सिंह/हितबद्ध व्यक्ति द्वारा ग्राम कुण्डेश्वरी, तहसील काशीपुर व मौ. याकूब पुत्र अमजद हुसैन/हितबद्ध ग्राम कुण्डा, कब्रिस्तान के बगल में विकसित की गई/जा रही कॉलोनी के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सम्पन्न की गई।

Advertisement

विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, अभिषेक रुहेला द्वारा अनाधिकृत कालोनियों आदि के विरुद्ध भविष्य में भी कार्यवाही गतिमान रहने हेतु अवगत कराया गया तथा आमजन/कालोनाईजरों से यह अपील की गयी कि विधिवत मानचित्र/तलपट मानचित्र स्वीकृत किये जाने के उपरान्त ही निर्माण/विकास की कार्यवाही करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here