काशीपुर : अतिक्रमण पर चला प्रशासन का हथौड़ा

0
281

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में शनिवार को तहसील चौक से नई सब्जी मंडी होते हुए फड़ लगाकर किये गये अतिक्रमण को राजस्व, पुलिस एवं नगर निगम की टीम द्वारा हटा दिया गया। इससे पूर्व उक्त अतिक्रमण को हटाने हेतु अतिक्रमणकर्ताओं को स्वयं अतिक्रमण हटाने हेतु नोटिस भी दिए गए, साथ ही बीच-बीच में चेतावनी भी दी गयी थी।

इसी क्रम में शनिवार को मौके पर अतिक्रमण को हटाना था तथा पीली लाईन खींचनी थी, लेकिन बरसात के कारण पीली लाईन नहीं खिंच पायी। कुछ पक्के अतिक्रमण को मौके पर तुड़वाया गया। कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण को स्वतः ही हटा लिया गया है।

मौके पर उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट, सहायक नगर आयुक्त आलोक उनियाल, कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा एवं अन्य कर्मचारीगण मौजूद थे।