जसपुर (महानाद) : एक गांव निवासी महिला ने कुछ लोगों पर उसके घर में घुसकर उसके व उसके पति के साथ मारपीट करने व उसे निर्वस्त्र कर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उमेश सिंह पुत्र बलराम सिंह, जतिन व प्रत्यक्ष पुत्रगण उमेश सिंह बहुत ही हेकड़ बदमाश व झगड़ालू किस्म के व्यक्ति हैं और आये दिन झगड़ा फसाद करते रहते हैं तथा उससे व उसके परिवार से रंजिश रखते हैं और उससे व उसके परिवार के साथ कई मर्तबा मारपीट कर चुके हैं।
महिला ने बताया कि दिनांक 07.11.2024 की रात्रि के लगभग 8ः30 बजे उसके दरवाजे पर खटखटाहट की आवाज हुई। उसने व उसके पति ने दरवाजा खोला तो देखा कि गेट पर उमेश, जतिन व प्रत्यक्ष व उनके दो अन्य साथी जिनके हाथों में लोहे की रॉड, चाकू आदि हथियार लिये खड़े थे, दरवाजा खोलते ही एकाएक उसके घर में घुस आये और उसके पति को मां-बहन की गन्दी-गन्दी गालियाँ देकर कहने लगे कि तू बहुत हमारा विरोध करता है, आज हम तेरा और तेरे परिवार का ऐसा हश्र करेंगे कि जिसे देखकर गांव वाले भी हमसे खौफ खाने लगें और हमारे सामने किसी के बोलने की हिम्मत नहीं होगी और फिर उसके पति को लोहे की रॉड से मारना-पीटना शुरू कर दिया तथा जान से मारने की नीयत से उमेश सिंह ने उसके पति के सिर पर चाकू से वार किया जिससे उसके पति के सिर से खून बहने लगा और वह अचेत होकर जमीन पर गिर गये।
महिला ने बताया कि उसने और उसके पुत्र ने उन्हें बचाने की कोशिश की तो उपरोक्त व्यक्तियों ने उसे व उसके पुत्र को भी बुरी तरह मारा पीटा। फिर उमेश सिंह ने कहा कि ये ऐसे नहीं मानेंगे, इसकी पत्नी को निर्वस्त्र कर उसकी इज्जत तार-तार करके बीच चौराहे पर खड़ा करो। उमेश सिंह को कहने पर जतिन व प्रत्यक्ष ने महिला को दबोचकर जमीन पर गिरा दिया और उसके साथ छेड़छाड़ कर उसके कपडे फाड़ दिये और कानों में पहने सोने के कुण्डल भी खींच लिये और उसे निर्वस्त्र कर घर से सड़क की तरफ खींचने लगे।
महिला ने बताया कि शोर शराबा सुनकर मौके पर उसके पड़ोसी और गांव व मोहल्ले के बहुत सारे लोग इकट्ठे हो गये और उनळें इनके चंगुल से बचाया। जाते-जाते ये लोग उसके परिवार को भविष्य में अन्जाम भुगतने व जान से मार देने की धमकी देते हुए चले गये। उसने इस घटना की सूचना 112 डायल कर पुलिस को दी। 112 पुलिस ने उसके पति को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है।
महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उपरोक्त 3 लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 109, 333, 351(1), 352, 74 के तहत मुकदमा दर्ज कर माामले की जांच एसआई संजय सिंह के हवाले की है।