काशीपुर : ज्वैलर्स के बाद अब इंग्लैंड के नंबर से किसान से मांगे एक करोड़

0
280

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : अभी ज्वैलरों को धमकी देकर पैसे मांगने पकड़े नहीं गये हैं और एक किसान को फोन कर 1 करोड़ रुपेय की मांग की गई है।

आईटीआई थाना क्षेत्र के गांव कनकपुर निवासी एक किसान सुखदीप सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 31 मार्च को उसके पास इंग्लैंड के एक नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने उससे एक करोड़ रुपये मांगे। रुपये नहीं देने पर जान से मार डालने की धमकी दी। फोन करने वाले ने यह भी कहा कि महल सिंह को उसी ने मरवाया है। किसान ने उसी के कुछ रिश्तेदारों पर कॉल कर धमकाने का शक जताते हुए जांच की मांग की है।

पुलिस नंबर को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है।