शर्मनाक : दहेज न मिलने पर बहू का सामान जानवरों के झोपड़े में डाला, कहा जानवरों की तरह रखेंगे

0
805

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): एक बहू ने अपने पति, सास व देवर पर उसका सामान जानवरों के झोपड़े में रखने और उसे भी जानवरों की तरह रखने का आरोप लगाया है। आईटीआई थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

ग्राम मुकुन्दपुर, दभौरा मुस्तकम निवासी नरगिस पत्नी अमीर अहमद ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देक बताया कि उसका मायका काजीबाग, काशीपुर का है। उसके निकाह को 4 साल हो चुके हैं। उसके 2 छोटे-छोटे बच्चे भी हैं । निकाह के शुरु से ही उसकी सास आलम जहां, देवर कदिर काफी परेशान करते हैं और उसकर पति बुलेट गाड़ी की मांग करता है।

नरगिस का आरोप है कि उक्त सभी लोगों ने उसका सारा सामान जानवरों के झोपड़े में डाल दिया है। और कह रहे हैं कि तुझे जानवर की तरह रखेंगे। उक्त सभी उसके साथ रोजाना मारपीट कर रहे हैं। इन लोगों ने उसे 5 दिन से प्रार्थिनी को खाना तक नहीं दिया है। नरगिस ने बताया कि उसके मायके वालों की माली हालत बहुत खराब है और वह उसके ससुराल वालों को दहेज नहीं दे सकते हैं। उसके ससुराल वाले अब उसके पति अमीर अहमद का दूसरा निकाह कराने के लिए कह रहे हैं ।

नरगिस ने बताया कि उक्त लोगों ने उसकी अलमारी की चाबी चुराकर उसका सारा जेवर सोना और चांदी का निकाल लिया है। सभी ससुराल वाले उसके खिलाफ हैं। ससुरालियों के चढ़ाए में आकर उसका पति उसके साथ मारपीट और गाली-गलौच करता है। उसकी सास ने उसे धमकी भी दी है कि अगर वह अपने घर से दहेज लेकर नहीं आएगी तो वह उस पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा देंगे। वे उसके बच्चों को भी इधर-उधर देने को कह रहे हैं।

नरगिस की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ धारा दहेज प्रतिषिधअधिनियम की धारा 3, 4 तथा आईपीसी की धारा 323, 498ए, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्जकर मामले की जांच एसआई दीवान सिंह बिष्ट के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here