आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : शनिवार को बाजपुर में श्रमिकों को लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से घायल हुए लोगों से मिलने पहुंचे पूर्व शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडेय ने मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में जाकर उनकी कुशलता की कामना की तथा अस्पताल में भर्ती लोगों को हर संभव सहयोग का भरोसा भी दिलाया।
बता दें कि शनिवार को बाजपुर में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से खेम सिंह, विमला, महक, गंगा, संतो, शकुंतला, मनीषा, रेखा, लीला, दस्सो, चेतो देवी, रेती, राधे, स्वाति, पूनम, रामवती, मंतो, किरन, कामनी, सावित्री, शांति, हरोली व जानकी आदि लोग घायल हो गए थे। जबकि रूपवती व पार्वती की मौत हो गई थी। गंभीर रूप से घायल लोगों में से 38 लोगों को काशीपुर के जसपुर बस स्टेंड स्थित एक निजी अस्तपाल में भर्ती किया गया था और करीब 26 घायलों को काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अरविन्द पांडेय ने अस्पताल के डॉक्टरों से मुलाकात कर मरीजों के ईलाज में किसी भी तरह की कोताही ना बरतने की हिदायत दी। इस पर अस्पताल प्रबंधन ने विधायक अरविन्द पांडेय को अपनी ओर से हर संभव प्रयास करने व मरीजों को बेहतर ईलाज देने का भरोसा दिलाया।