जसपुर : सरकारी अस्पताल में औचक निरीक्षण के बाद विधायक ने कहा गुडवर्क डॉ. धीरेन्द्र

5
762

(नशे में मिले एक कर्मचारी को माफी के बाद छोड़ा)

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : विधायक आदेश चौहान ने सरकारी अस्पताल के निरीक्षण कर दौरान ड्यूटी पर एक कर्मचारी को कार्यालय में शराब पिए हुए मिलने पर प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. धीरेंद्र मोहन गहलौत से जवाब तलब किया। प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक गहलौत ने संबंधित कर्मचारी को कारण बताओं नोटिस जारी किया।

आपको बता दें कि बीते रोज जसपुर विधायक आदेश चौहान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सभी व्यवस्थायें सही पाई गईं। प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. धीरेंद्र मोहन गहलौत ने विधायक आदेश चौहान को बताया कि अस्पताल में अब ऑपरेशन किए जा रहे हैं। सभी व्यवस्थाओं में सुधार किया गया है। इसके पश्चात विधायक ने सभी वार्डाे का निरीक्षण किया और मरीजों से वार्ता कर संतुष्टी जाहिर की। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर एक कर्मचारी शराब पिए हुए कुर्सी पर बैठा मिला। विधायक ने नाराजगी व्यक्त कर कर्मचारी का मेडिकल कराने के लिए कहा। इस पर कर्मचारी विधायक से माफी मांगने लगा तथा भविष्य में शराब नहीं पी कर आने का आश्वासन दिया। कार्यालय के अन्य कर्मचारियों ने भी विधायक से कार्रवाई नहीं करने का अनुरोध किया। जिस के बाद विधायक ने कर्मचारियों के अनुरोध पर उसे छोड़ दिया।

विधायक आदेश चौहान ने बताया कि वर्तमान में अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं ठीक पाई गईं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब ऑपरेशन भी किये जा रहे हैं। व्यवस्थाओं में सुधार आया है।

प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. धीरेंद्र मोहन गहलौत ने अस्पताल में घटना को शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि संबंधित कर्मचारी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। घटना से विभाग के उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है।

5 COMMENTS

  1. I am extremely impressed together with your writing talents as well
    as with the structure on your blog. Is that this a
    paid theme or did you modify it yourself? Either way stay
    up the excellent quality writing, it’s rare to look a great weblog
    like this one nowadays..

  2. hey there and thank you for your info – I’ve definitely picked up anything new from right here.
    I did however expertise a few technical issues using this website, as I experienced to reload the site a lot of times previous
    to I could get it to load correctly. I had been wondering if your web host
    is OK? Not that I am complaining, but sluggish loading instances times will very frequently
    affect your placement in google and can damage your high quality score if
    advertising and marketing with Adwords. Anyway I’m
    adding this RSS to my email and could look out for a lot more of your respective interesting content.
    Ensure that you update this again very soon.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here