आढ़त बाजार के बाद अब मच्छी बाजार को शिफ्ट करने की कवायद शुरू…

0
236

Uttarakhand News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जहां एक ओर स्मार्ट सीटी का काम जारी है। 100 साल से ज्यादा पुराना आढ़त बाजार शिफ्ट करने के प्रोजेक्ट पर तेजी से काम हो रहा है तो वहीं अब मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने पलटन बाजार के पास स्थित मच्छी बाजार को भी शिफ्ट करने की कवायद शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इसके लिए नई जगह तलाशी जा रही है। अति- आधुनिक मछली मार्केट बनाने की योजना पर काम चल रहा है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राजधानी में लंबे समय से मछली मार्केट शिफ्ट करने की मांग की जा चुकी है। लोगों का कहना है कि कालिका माता मंदिर के आसपास जितनी भी मांस-मछली की दुकानें हैं, उन्हें शिफ्ट किया जाना चाहिए। ऐसे में सीएम धामी सहित कई नेता इसे शिफ्ट करने की मांग की जा चुकी है। अब इसको शिफ्ट करने की कवायद शुरू कर दी गई है। इस कार्ययोजना पर तेजी से काम चल रहा है।  शहर में कई जगहें मच्छी बाजार के लिए देखी गई हैं।

गौरतलब है कि पल्टन बाजार के आसपास स्थित व्यापारियों ने मच्छी बाजार से फैल रही गंदगी के कारण बाजार को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने की मांग की थी। लेकिन मच्छी बाजार शिफ्ट करना एमडीडीए के लिए बड़ी चुनौती रहा है। पहले जब भी यह मामला उठा तो व्यापारियों का कहना था कि उनके पास कोर्ट के आदेश हैं कि शिफ्टिंग से पहले जगह का चिन्हीकरण हो। लेकिन अभी तक सही जगह न मिलने से बाजार शिफ्टिंग का काम आगे नहीं बढ़ पाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here