Uttarakhand News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जहां एक ओर स्मार्ट सीटी का काम जारी है। 100 साल से ज्यादा पुराना आढ़त बाजार शिफ्ट करने के प्रोजेक्ट पर तेजी से काम हो रहा है तो वहीं अब मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने पलटन बाजार के पास स्थित मच्छी बाजार को भी शिफ्ट करने की कवायद शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इसके लिए नई जगह तलाशी जा रही है। अति- आधुनिक मछली मार्केट बनाने की योजना पर काम चल रहा है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राजधानी में लंबे समय से मछली मार्केट शिफ्ट करने की मांग की जा चुकी है। लोगों का कहना है कि कालिका माता मंदिर के आसपास जितनी भी मांस-मछली की दुकानें हैं, उन्हें शिफ्ट किया जाना चाहिए। ऐसे में सीएम धामी सहित कई नेता इसे शिफ्ट करने की मांग की जा चुकी है। अब इसको शिफ्ट करने की कवायद शुरू कर दी गई है। इस कार्ययोजना पर तेजी से काम चल रहा है। शहर में कई जगहें मच्छी बाजार के लिए देखी गई हैं।