जुमे की नमाज के बाद बरेली में बवाल, 22 पुलिसकर्मी घायल, 30 उप्रदवी पकड़े

8
865

बरेली (महानाद) : कल शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद आई लव मुहम्मद को लेकर बरेली में बवाल मच गया। हजारों लोगों की भीड़ ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। बवाल में 22 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। वहीं पुलिस ने देर शाम तक 30 उपद्रवियों को पकड़ लिया।

आपको बता दें कि कल शुक्रवार को इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के आवाहन पर बरेली में आई लव मुहम्मद के समर्थन में जुटी भीड़ दंगाई हो गई। दंगाइयों ने खलील स्कूल तिराहे के पास दुकानों व वाहनों में जमकर तोड़फोड़ कर दी। नावल्टी चौराहे पर पुलिस टीम पर पथराव और श्यामगंज में फायरिंग कर दी।

डीआईजी अजय कुमार साहनी ने बताया कि उक्त बवाल में 22 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज भी किया। उन्होंने बताया कि शाम 5 बजे स्थति काबू में आ गई थी। पुलिस ने 30 बवालियों को पकड़ लिया है और उनसे पूछताछ कर अन्य बवालियों की पहचान की जा रही है।

आपको बता दें कि मौला तौकी रजा ने 19 सितंबर को एलान किया था कि वे आई लव मोहम्मद के समर्थन में शुक्रवार को इस्लामिया इंटर कॉलेज मैदान में विरोध-प्रदर्शन करेंगे और फिर कलक्ट्रेट जाकर राष्ट्रपति के नाम संबोधित सापन डीएम को सौंपेंगे। लेकिन पुलिस-प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी। बृहस्पतिवार की रात्रि के 12 बजे अधिकारियों ने आईएमसी की ओर से जारी पत्र को सार्वजनिक कर बताया कि उक्त कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।

वहीं, शुक्रवार की सुबह मौलाना तौकीर रजा ने एक वीडियो जारी कर पुलिस द्वारा जारी पत्र को फर्जी बताया और कहा कि विरोध-प्रदर्शन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा। जिसके बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हजारों की भीड़ जुट गई लेकिन 3.5 बजे मक मौलाना तौकीर मौके पर नहीं पहुंचे जिसके बाद उनके समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया।

नौमहला मस्जिद पर हंगामे की खबर मिलने पर डीआईजी अजय साहनी, एसपी सिटी मानुष पारीक के साथ मौके पर पहुंचे। उनके समझाने पर भीड़ वहां से हट गई लेकिन बिहारीपुर में खलील स्कूल तिराहे के पास स्थिति बेकाबू हो गई। कुछ उपद्रवियों ने एक डॉक्टर की दुकान के शीशे और बाहर खड़ी दो मोटर साईकिलें तोड़ दीं। जिसके बाद पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठीचार्ज कर दिया। इसके बाद शाम 5 बजे तक शहर में जगह-जगह उपद्रवियों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़पें होती रहीं।

उधर, श्यामगंज में भी भीड़ बेकाबू हो गई और पथराव और फायरिंग कर दी जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। नावल्टी चौराहे पर आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को भगया गया। एसएसपी ने खुद माइक संभाला और लोगों से घर जाने की अपील की।

डीएम अविनाश सिंह एवं डीआईजी अजय कुमार साहनी

डीएम अविनाश सिंह ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। वे लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील कर रहे हैं।

वहीं डीआईजी अजय कुमार साहनी ने कहा कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जिस तरह से भीड़ बैनर लेकर निकली और पुलिस पर पथराव किया उससे एक सुनियोजित साजिश का संकेत मिल रहा है। घटना के वीडियो और तस्वीरों के आधार पर इसमें शामिल सभी लोगों की पहचान की जा रही है सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाये कि उपद्रवी दोबारा गलती करने के बारे में सोच भी न सकें। मुख्यमंत्री ने कानपुर सिटी, मुरादाबाद, महराजगंज, उन्नाव, वाराणसी, संभल, आगरा और बरेली में आपत्तिजनक जुलूस और भड़काऊ नारेबाजी की घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए तत्काल मुकदमे दर्ज कर उपद्रवियों की संपत्तियों की जांच के आदेश दिए हैं।

8 COMMENTS

  1. I’m impressed, I have to say. Really hardly ever do I encounter a weblog that’s both educative and entertaining, and let me inform you, you may have hit the nail on the head. Your idea is outstanding; the problem is one thing that not sufficient persons are talking intelligently about. I’m very completely happy that I stumbled across this in my seek for one thing regarding this.

  2. I?¦ve been exploring for a bit for any high-quality articles or blog posts in this kind of area . Exploring in Yahoo I at last stumbled upon this web site. Studying this info So i?¦m satisfied to exhibit that I’ve a very just right uncanny feeling I found out exactly what I needed. I most unquestionably will make certain to do not overlook this website and provides it a glance on a relentless basis.

  3. Hiya, I’m really glad I’ve found this info. Today bloggers publish only about gossips and net and this is really irritating. A good website with exciting content, that is what I need. Thanks for keeping this site, I will be visiting it. Do you do newsletters? Can’t find it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here