दूसरी शादी के बाद अच्छी लगने लगी पहली पत्नी, दूसरी को दे दिया 3 तलाक

0
1075
प्रतिकात्मक तस्वीर

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एक व्यक्ति को दूसरी शादी के बाद अपनी पहली पत्नी ही अच्छी लगने लगी और उसने अपनी दूसरी पत्नी को 3 तलाक दे दिया।

गौसिया मस्जिद के सामने, मौ. बांसफोड़ान, काशीपुर निवासी मैहराज जहाँ पत्नी इन्तजार पुत्री शमशाद हुसैन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 26.12.2023 को उसका निकाह मुस्लिम रीति रिवाज से इन्तजार पुत्र स्व. मकसूद निवासी ग्राम एथल बुजुर्ग, तहसील लक्सर, थाना पथरी, जिला हरिद्वार, उत्तराखण्ड से हुआ था। निकाह के बाद उसका पति उसे दहेज के लिए तंग व परेशान करने लगा, उसे गन्दी-गन्दी गालियां देते हुए बोला कि तेरे माता पिता ने दहेज में कुछ नहीं दिया है और फिर इसी बात को लेकर उसके साथ मारपीट करने लगा।

मैहराज जहां ने बताया कि वह गरीब घर से होने के कारण सब कुछ सहन करती रही, किन्तु उसके पति ने उसके माता-पिता को फोन करके कहा कि तुम अपनी लड़की को यहां से ले जाओ, तुमने शादी में कोई दहेज नहीं दिया है और निकाह के 3-4 दिन बाद ही उसका पति अपनी पहली पत्नी फिरदोश को साथ लेकर मंसूरी घूमने चला गया और मंसूरी जा कर उसे कॉल करके अपनी पहली पत्नी से बात करायी और बोला कि मैं इसके साथ ही रहूंगा। जबकि शादी से पहले उसके पति ने कहा था कि उसकी पहली पत्नी से तलाक हो गया है। इसके बाद भी वह अपनी ससुराल में चुपचाप पति की बातों को सहन करती रही।

मैहराज जहां ने बताया कि इसी बीच उसके पति ने उसे बुरी तरह मारा पीटा तो उसके माता-पिता उसे अपने साथ काशीपुर ले आये। उसने इस बात की रिपोर्ट दिनांक 30.03.2024 को महिला प्रभारी, महिला हैल्प डेस्क, काशीपुर में दी। जिस पर उसके पति ने दिनांक 21.05.2024 को महिला हैल्प लाईन काशीपुर में उपस्थित होकर उससे माफी मांगते हुए समझौता कर लिया ओर बोला कि मुझे माफ कर दो, आयन्दा ऐसी गलती नहीं होगी और आप अपनी रिपोर्ट वापस ले लो। इस समझौते के बदले उसने उसे 1,02,100 रुपये का चैक दिया, जिस पर उसने महिला हैल्प लाईन से अपनी रिपोर्ट वापस ले ली। लेकिन उसके पति ने उक्त चेक को बाउंस करा दिया। जब उसने चेक बाउंस होने की बात अपने पति इन्तजार को बतायी तो वह उसके साथ गाली गलौच करने लगा और कहने लगा कि मैंने मुकदमे से बचने के लिए तुझे धोखे में रखकर यह चेक दिया था और समझौतानामा किया था।

मैहराज जहां ने बताया कि उसने दिनांक 3.8.2024 को चेक बाऊंस का नोटिस अपने पति इन्तजार को भेजा तो उसने से फोन कर गन्दी-गन्दी गालियां दी और बोला कि तूने चेक का नोटिस भेजकर अच्छा नहीं किया और बोला कि अगर तूने चंक का मुकदमा मेरे खिलाफ किया तो मैं तुझे जान से मार दूंगा और तेरे व तेरे परिवारवालों को झूठे मुकदमे में फंसवा दूगा। इसके बाद दिनांक 22.03.2024 को उसके पति इन्तजार ने उसे फोन गन्दी-गन्दी गालियां देते हुए 3 बार तलाक, तलाक, तलाक बोलकर 3 तलाक दे दिया था।

मैहराज जहां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने इंतजार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई भूपाल राम पौरी के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here