अज्ञात वाहन ने मारी बाइक को टक्कर, एक की मौत, एक घायल

0
217

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी जिससे एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

बता दें कि पीरुमदारा क्षेत्र के ग्राम दुर्गापुरी निवासी विजय कुमार अपने चचेरे भाई सुरेश के साथ अपने घर की ओर आ रहा था तभी पीरुमदारा के निकट एक तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनको जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते दोनों गंभीर घायल हो गए थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पीरुमदारा चौकी इंचार्ज भगवान सिंह महर ने दोनों को घायल अवस्था में सरकारी चिकित्सालय रामनगर पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने विजय कुमार को मृत घोषित कर दिया, वहीं सुरेश की गंभीर हालत देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि विजय तीन भाइयों में सबसे छोटा था तथा दिल्ली में किसी फैक्ट्री में नौकरी करता था। वहां से 1 माह की छुट्टी में घर अपनी नवजात पुत्री के नामकरण संस्कार के उपलक्ष में आया था। घटना से परिवार व रिश्तेदारों में दुख का माहौल है।

चौकी इंचार्ज भगवान सिंह ने बताया कि परिवारजनों की ओर से तहरीर आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here