विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आज रुद्रपुर से आई एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम ने काशीपुर नगर में स्थित कई स्पा सेंटर व कैफे में छापा मारकर ताबड़तोड़ चालान किये। जिससे कैफे संचालकों में हड़कंप मच गया और वे अपने-अपने कैफे बंद कर फरार हो गये।
आपको बता दें कि लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम की उधम सिंह नगर प्रभारी निरीक्षक जीतो कांबोज काशीपुर पहुंची और सबसे पहले रतन सिनेमा रोड पर स्थित एसआरएस मॉल में छापा मारा लेकिन कैफे और स्पा सेंटरों के संचालकों को शायद छापे का पता पहले ही चल चुका था इसलिए वे अपने-अपने कैफे और स्पा सेंटर बन्द कर फरार हो गये। जिसके बाद टीम ने वहां पर 2 लोगों के 10 हजार 10 हजार रुपये के कोर्ट चालान काटे।
इसके बाद एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम ने डॉक्टर लेन स्थित एक मार्केट के प्रथम तल पर स्थित कैफे में छापा मारा। वहां भी संचालक कैफे बंद कर फरार हो गया। जिसके बाद टीम प्रभारी जीतो कांबोज ने कैफे और मार्केट में स्थित एक ब्यूटी पार्लर में अनियमिततायें पाये जाने पर 10 हजार-10 हजार रुपये के कोर्ट चालान काटे।
इसके बाद टीम प्रिया मॉल पहुंची। लेकिन और जगहों की तरह यहां के भी ज्यादातर स्पा सेंटर/कैफे संचालक अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर फरार हो गये। जिसके बाद टीम ने यहां पर 3 लोगों के कोर्ट चालान काटे।
अब सोचने वाली बात यह है कि इन स्पा सेंटर/कैफे के अंदर ऐसा क्या घालमेल चल रहा था कि सब अपने-अपने स्पा सेंटर/कैफे बंद कर फरार हो गये। इन लोगों का नेटवर्क कितना मजबूत है कि इन्हें छापे की खबर पहले ही मिल गई। या फिर सच में ही आज सारे स्पा सेंटर/कैफे संचालकों के काम निकल आये जो इन्होंने अपने-अपने स्पा सेंटर/कैफे बंद कर दिये।