spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026
spot_img

AIIMS Vacancy 2025 : एम्स में 2300+ पदों पर निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

महानाद डेस्क : ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल (AIIMS) ने नॉन-फैकल्टी ग्रुप बी और सी पदों पर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं। मेडिकल जॉब्स की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का शानदार मौका है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एम्स की आधिकारिक वेबसाइट https://rrp.aiimsexams.ac.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

एम्स नॉन-फैकल्टी भर्ती 2025 अभियान के माध्यम से 2300 से ज्यादा रिक्तियों को भरा जाएगा। योग्य उम्मीदवारों की भर्ती विभिन्न सहभागी एम्स संस्थानों और अन्य केंद्र सरकार के स्वास्थ्य सेवा निकायों में गैर-संकाय समूह-बी और समूह-सी पदों पर होगी।

इस भर्ती में टेक्नीशियन, असिस्टेंट, क्लर्क, लैब अटेंडेंट, डेटा एंट्री ऑपरेटर, असिस्टेंट इंजीनियर, लाइनमैन, ड्राफ्ट्समैन ग्रेड-III फार्मासिस्ट आदि जैसे विभिन्न पदों पर होगी। यह भर्ती एम्स दिल्ली, एम्स भोपाल, एम्स जोधपुर, एम्स पटना, एम्स ऋषिकेश और अन्य संबद्ध संस्थानों सहित भारत भर के कई एम्स कैंपस के लिए आयोजित की जा रही है।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है, जो 31 जुलाई 2025 (शाम 5:00 बजे तक) तक चलेगी। यह भर्ती स्वास्थ्य सेवा और प्रशासनिक क्षेत्रों में स्थायी केंद्र सरकार की नौकरी चाहने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा मौका है। मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास से लेकर एमएससी डिग्री प्राप्त उम्मीदवारों के लिए एम्स में नौकरी पाने का मौका है। वहीं उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष तक होनी चाहिए।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles