रुद्रपुर (महानाद) : केन्द्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि बाजपुर के 20 गांवों के भूमि विवाद को सुझालने के लिए सरकार तथा प्रशासन आपसी समन्वय से सकारात्मक दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि जनहित में मामले को अधिकांशतः सुलझा लिया गया है और प्रशासन द्वारा सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ शासन को भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मृतक व्यक्तियों के जीवित वारिसान के नाम दर्ज कराने के लिए प्रशासन द्वारा आदेश जारी किये गये हैं।
उन्होंने कहा कि जब सरकार तथा प्रशासन जनहित में लगातार सकारात्मक सोच के साथ बागे बढ़ रहें हैं तो ऐंसी दशा में धरना प्रदर्शन का कोई भी औचित्य शेष नहीं है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि सरकार तथा प्रशासन का मनोबल बढ़ाने के लिए जनता को स्वतः ही धरना प्रदर्शन समाप्त कर देना चाहिए ताकि जनहित की सोच रखने वाले, जनता के हितों के लिए तत्परता से कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं तंत्र का मनोबल ऊंचा रहे। उन्होंने जनता से तत्काल धरना प्रदर्शन समाप्त करने का आह्वान करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के झांसे में न आये और शीघ्र ही सुःखद परिणाम प्राप्त होंगे।