काशीपुर : अलका जौहरी हत्याकांड में पुलिस ने किरायेदार पर दर्ज किया मुकदमा

0
188

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : अलका जौहरी हत्याकांड में कुंडा थाना पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर के आधार पर पूर्व किरायेदार पर हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि रविवार की शाम को ग्राम मिस्सरवाला में एक पुलिया के नीचे एक महिला का शव मिला था। महिला की शिनाख्त वैशाली कालोनी निवासी अलका जौहरी (38) के रूप में हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मुंह दबाकर हत्या करने की बात सामने आई थी। सोमवार देर रात मृतका अलका जौहरी के भाई अनुज जौहरी ने पुलिस को तहरीर देकर पूर्व किरायेदार रहे मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के गांव मझौली निवासी जोगेंद्र सिंह पर अपनी बहन की हत्या का शक जाहिर किया था। तहरीर में बताया था जोगेंद्र सिंह एक 1 2020 से 16 अगस्त 2020 तक उनके घर में किराए पर रहा था। इस दौरान वह अनुज की बड़ी बहन से एक लाख रुपये उधार ले रखे थे। उसने कुछ अन्य लोगों से भी फ्राॅड कर रखा था। जिसकी जानकारी मिलने के बाद उन्होंने उसे घर से निकाल दिया गया था।

अनुज ने बताया कि 15 जनवरी को उसकी बहन अलका दोपहर लगभग 12 बजे घर से निकली थी। उसने मुरादाबाद के पाकबाड़ा स्थित एक कंपनी में इंटरव्यू देने जाने और वहीं परिचित के घर रुकने की बात कही थी। 16 जनवरी को अलका ने बताया था कि उसे दोबारा इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। अनुज ने बताया कि वह अपने साथ रामपुर के एक बैंक में लाॅकर में रखने के लिए 15 लाख रुपये के जेवर, 50 हजार की नगदी, मोबाइल आदि सामान लेकर गई थी। अलका के भाई ने जोगेंद्र पर अलका की हत्या कर शव को पुलिया के नीचे फेंकने का शक जताया है। जिसके आधार पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here