अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा महिला प्रकोष्ठ ने मनाया तीज उत्सव

0
1034

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा की महिला प्रकोष्ठ ने माता मंदिर रोड स्थित बेकरी में तीज उत्सव धूमधाम से मनाया। जिसमें महासभा की सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम में गुंजन अग्रवाल एवं सेानिया अग्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया। ज्योति, मोनिका, अंशु व रश्मि ने गेम्स खिलाये व नाट्य प्रस्तुति दी। रश्मि एवं भावना द्वारा बेहद सुंदर सजावट की गई।

 

शिप्रा, भावना, शालिनी, प्राची, दीप्ति, नेहा, रेनू, रश्मि, ज्योति ने नाटक प्रस्तुत किया। इस मौके पर महासभा की प्रदेश अध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल को तीज क्वीन चुना गया।

कार्यक्रम में खिलाये गये विभिन्न गेम्स में भावना एवं पारुल का प्रथम प्ररस्कार, नीलम जिंदल एवं प्राची को द्वितीय पुरस्कार तथा दीपाली अग्रवाल व रितृ अग्रवाल को तृतीय पुरस्कार दिया गया।

कार्यक्रम में सुरभि, नीलम, रूबी, किरण दीपाली, किरण, अर्चना, शिल्पी, ममता, पुष्पा, मीनू, दिशा, आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here