रुद्रपुर (महानाद) : लोकसभा सामान्य निर्वाचन को निर्बाध, सुचारू संपादन हेतु सोमवार को प्रशिक्षण के चौथे दिन खटीमा एवं नानकमत्ता विधानसभा के पीठासीन व मतदान अधिकारियों को द्वितीय प्रशिक्षण पंतनगर विश्वविद्यालय के गांधी हॉल में दिया गया। मास्टर ट्रेनरों द्वारा दो पालियों में सैद्धान्तिक एवं ईवीएम का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। चौथे दिन दो पालियों में विधानसभा खटीमा के 603 एवं नानकमत्ता के 649 कुल-1252 पीठासीन मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम उदयराज सिंह ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन में आवंटित कार्यों का निष्पक्ष तथा कुशल संचालन कर सभी मतदान अधिकारी अपनी योग्यता एवं कार्य कुशलता का परिचय देंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदेय स्थल के भीतर मोबाईल पूर्णतः प्रतिबंधित होगा तथा प्रत्याशियों के टेबल बूथ से 200 मीटर परिधि के बाहर लगाई जायेगी। उन्होंने पीठासीन व मतदान अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदान सामग्री का सूची से मिलान अवश्य करेंगे ताकि मतदान दिवस पर किसी सामग्री की कमी न हो।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गलती क्षम्य नहीं होगी। मतदान से पूर्व मॉकपोल अनिवार्य रूप से करायेंगे तथा निर्धारित समय प्रातः 7 बजे से मतदान प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी अपनी डायरी का अच्छी तरह अध्ययन कर लें साथ ही ईवीएम संचालन में दक्ष हो लें ताकि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। जो भी शंकाए हैं उनका समाधान प्रशिक्षण के दौरान ही कर लें। उन्होंने कहा कि सभी मतदान कार्मिक तटस्थ होकर कार्य करेंगे तथा मतदान पार्टियां अपने ही बूथ पर ही रात्रि विश्राम करेंगीं इसकी जिम्मेदारी पीठासीन अधिकारी की होगी। वह किसी का आतिथ्य स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने सभी मतदान अधिकारियों को सकुशल निर्वाचन संम्पन्न कराये जाने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी।
मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि सभी मतदान कर्मी अपने दायित्वों का पूर्ण मनोयोग एवं सावधानी से निर्वहन करेंगे तथा तटस्थ होकर निर्वाचन कार्य पारदर्शिता से संपन्न करायें। मतदान कर्मी टीम भावना से समन्वय बनाकर कार्य करें। मतदान बूथ में पीठासीन अधिकारी अनुशासन बनाये रखें, शालीनता से व्यवहार करें ताकि शांतिपूर्ण, निर्बाध मतदान संपन्न हो सके। कार्मिकों को सहायक निर्वाचन अधिकारी नानकमत्ता डॉ. अमृता शर्मा व सहायक निर्वाचन अधिकारी खटीमा रवीन्द्र बिष्ट ने भी संबोधित किया।
नोडल अधिकारी प्रशिक्षण नरेश चन्द्र दुर्गापाल, मास्टर ट्रेनर पीडी अजय कुमार, संजीव बुधौड़ी ने सैद्धान्तिक प्रशिक्षण में बारीकियों को समझाते हुए ईवीएम प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्मिक को विभिन्न प्रपत्र भरने, ईवीएम संचालन करने व सील करने के साथ ही बीयू, सीयू तथा वीवीपैट को संयोजित करने, खोलने और सील करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस मौके पर परियोजना निदेशक अजय सिंह, नोडल खानपान श्याम आर्य, सहायक नोडल कार्मिक केएस रावत, नोडल इडीसी विवेक राय, सहायक नोडल सुभाष गुप्ता सहित पीठासीन व मतदान अधिकारी उपिस्थत थे।
It’s in reality a great and useful piece of info. I’m glad that you just shared this useful info with us. Please keep us informed like this. Thank you for sharing.