पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक हरेंद्र कुमार मिश्रा के आदेश पर ब्लॉक जसपुर में पंडित पूर्णानंद इंटर कॉलेज के हाल में एक बैठक का आयोजन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी सीताराम कछारी व बीआरसी समन्वयक पंकज चौहान ने पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान कर ब्लॉक के समस्त अध्यापकों की सराहना की।
जिला शिक्षा अधिकारी मिश्रा ने लेट आने वाले प्रधानाध्यापक को बैठक में प्रवेश करने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि ब्लॉक के समस्त अध्यापक अपनी आत्मा को जगाएं और छात्र हित में कार्य करें, सभी पंजिकाएं सही तरीके से नियमानुसार बनाएं, सभी रखरखाव को सुरक्षित व स्टॉक पंजिका में सुरक्षित रखें, किसी भी तरह की असावधानी ना हो। विद्यालय जो जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हैं, जिसमें छात्रों को बैठाना उनके हित में नहीं है। उसमें कदापि न बैठाएं, विद्यालय समय में कोई भी अध्यापक किसी भी कार्य से बाहर न जाए। सभी अपनी जिम्मेदारियां को बहुत ही अच्छे ढंग से निभाएं। बच्चों को पौष्टिकता के आधार पर खाना खिलाए। लापरवाही मिलने पर संबंधित अध्यापक के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
मिश्रा ने आरोही नाम की पुस्तक का भी जिक्र कर नामांकन बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने अध्यापकों से एक ही कक्षा में ना पढ़ाकर सभी कक्षाओं में विषयवार पढ़ाने के लिए कहा। जिससे प्रत्येक कक्षा के छात्रों को विद्यालय के सभी अध्यापकों से पढ़ने का अवसर प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि अगली बार भ्रमण में किसी भी तरह की कमी पाए जाने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बैठक में अमित त्यागी, अमित चौहान, गुलसनोवर, देवराज सिंह, आलोक चौहान, भूपेंद्र सिंह, संदीप चौहान, कुंवरपाल सिंह, ऋचा गुप्ता, मधु रानी आदि मौजूद थे।