आरोप : पीआरडी ब्लॉक कमांडर ड्यूटी लगाने के नाम पर मांगता है पैसे, जवानों का फूटा गुस्सा

0
618

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पीआरडी जवानों ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री से पीआरडी ब्लॉक कमांडर को हटाकर नए कमांडर की तैनाती करने की मांग की।

सोमवार को पीआरडी जवानों ने ब्लॉक में एकत्रित होकर जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी चिंतन राम आर्य को सौंपा। जिसमें जवानों ने आरोप लगाकर कहा कि ब्लॉक कमांडर आए दिन ड्यूटी लगवाने के नाम पर पीआरडी जवानों से रुपयों की मांग करता रहता है। साथ ही अपने चहेते जवानों को पैसे लेकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर निरंतर रखता रहता है। जवानों ने कहा कि जवानों के पास पैसे मांग की कॉल रिकार्डिंग भी है। उन्होंने कहा कि कार्रवाई के लिए पीआरडी जवानों ने काफी समय से उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी और जिलाधिकारी को पत्र भेजे जिसमें वर्तमान कमांडर को हटाकर नये कमांडर को नियुक्त करने की मांग कि गई लेकिन अभी तक कोई कार्यवाई नहीं हो सकी है।

प्रदर्शन करने वालों में शैलेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, राजकुमार, संगीता, भारती, सुंदर सिंह, नवीन कुमार, अजब सिंह, नौरंग सिंह, रामकिशन, प्रेम कुमार, बलवीर आदि शामिल थे।