आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। पुलिस मामले को आत्महत्या मान रही है जबकि मृतका के मायके वाले इसे दहेज हत्या बता रहे हैं। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम हत्मना, तहसील बहेड़ी, जनपद बरेली, उत्तर प्रदेश निवासी टहल सिंह ने वर्ष 2020 में अपनी 24 वर्षीया पुत्री पलविंदर कौर का विवाह ग्राम हल्दुआ साहू, थाना कुंडा निवासी गुरमेज सिंह पुत्र प्रेम सिंह के साथ धूमधाम से किया था। पलविंदर कौर का पति फौज में है और इन दिनों लेह लद्दाख में तैनात है। उसका सवा साल का एक पुत्र है।
मृतका के परिजनों ने बताया कि उन्होंने दो एकड़ भूमि बेचकर शादी की थी। लेकिन उनकी पुत्री का दांपत्य जीवन अधिक दिनों तक सुखी नहीं रह सका। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही पति, ससुर देवर व सास आपस में एक राय होकर विवाहिता को फॉर्च्यूनर कार की खातिर बुरी तरह प्रताड़ित करने लगे। झगड़ा फसाद की स्थिति अत्यधिक बढ़ने पर पूर्व में कई बार दोनों पक्षों के बीच समझौता भी कराया गया लेकिन ससुराल वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और उनकी पुत्री को लगातार प्रताड़ित करते रहे।
परिजनों ने बताया कि मंगलवार की शाम लगभग 5 बजे उनकी पुत्री ने मायके फोन कर भाई मनदीप सिंह तथा मां को बताया कि दहेज की खातिर उसके ससुराल वाले उसके साथ बुरी तरह मारपीट कर रहे हैं। इसी के कुछ देर बाद विवाहिता की बेहद संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। मायके वालों को घटना की सूचना मिलने पर उनमें कोहराम मच गया। मृतका के मायके वालों का आरोप है कि उनकी पुत्री के ससुराल वालों ने दहेज की खातिर मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
वहीं, कुंडा थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके पर जो परिस्थितियां देखने को मिली उससे प्रतीत होता है कि चुन्नी से फांसी लगाई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा।