गजब : पहले पत्नी हुस्न के जाल में फंसाती और फिर पति को बुलाकर लूट लेती

0
938

जयपुर (महानाद) : पुलिस ने ट्रक चालकों को लूट का शिकार बनाने के आरोपी पति-पत्नी को पकड़ कर उनकी केटीएम बाइक को जब्त कर लिया।

आपको बता दें कि जयपुर में हाइवे पर ट्रक चालकों को अपनी खूबसूरती के जाल में फंसा कर लूटने वाली एक शातिर महिला रुबीना बानो को उसके पति नूर आलम के साथ गिरफ्तार कर लिया। बिहार निवासी पति-पत्नी जयपुर में किराए के मकान में रहते हैं। दोनों शातिर पति-पत्नी केटीएम जैसी महंगी बाइक पर सवार होकर रात को हाइवे पर निकलते थे और फिर ट्रक चालकों को लूट कर फरार हो जाते थे।

जयपुर पश्चिम पुलिस के एसीपी अमित कुमार ने बताया कि विगत 13 मई की रात्रि के लगभग 11 बजे फुलाराम अपने ट्रक में मार्बल भरकर जयपुर से गुजरात के लिए रवाना हुआ था। अजमेर-दिल्ली हाइवे पर वह अपने ट्रक का शीशा साफ कर रहा था। इसी दौरान एक महिला उसके पास आई और बातों ही बातों में उसे अपने हुस्न के जाल में फंसा लिया और फिर अपने पति को बुलाकर उसे धमकाकर उससे 30 हजार रुपये लेकर फरार हो गई।

जिसके बाद फलाराम ने मामले की शिकायत मुरलीपुरा थाने में दर्ज कराई। जिस पर कार्रवाई करते हुए मुरलीपुरा थाना पुलिस ने केटीएम बाइक के नंबर के आधार पर ढूंढकर खो-नागौरियान इलाके में दबिश देकर आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर बाइक को जब्त कर लिया।

पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि दोनों पति-पत्नी प्लान बनाकर घर से दूर इस लिए वारदात किया को अंजाम देते थे, ताकि कोई उन्हें पहचान न सके। इसके लिए वे घर से बाइक लेकर हाइवे के आसपास खड़े ट्रक चालकों के पास जाते और फिर रुबीना बानों उन्हें बातों में उलझाकर उन्हें अपने जाल में फंसात। जैसे ही ट्रक चालक उसके जाल में फंस जाता तो वह अपने पति नूर आलम को बुला उसे डरा-धमकाकर पैसे लूट कर भाग जाती। ज्यादातर ट्रक चालक शर्मिंदगी के चलते पुलिस में मुकदमा दर्ज नहीं कराते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here