गजब काशीपुर : आपसी कहासुनी के बाद आपस में भिड़ गये लड़कियों के दो गुट

0
1509

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आपसी कहासुनी को लेकर लड़कियों के दो गुटों में हाथापाई व कहासुनी हो गई। लड़कियों का मामला होने के चलते बीच बचाव में कोई भी नहीं आया। लेकिन किसी ने इसकी सूचना आईटीआई पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर युवतियों के दोनों गुट वहां से भाग खड़े हुए।

बता दें कि बुधवार की शाम को कुंडेश्वरी रोड स्थित संडे मार्केट के पास तीन लड़कियां युवतियां मोमो खा रही थीं। इस दौरान चीमा चौराहे की तरफ से दो लड़कियां भी उधर से निकल रही थी। इसी दौरान एक लड़की ने दूसरी लड़की को लेकर कुछ टिप्पणी कर दी। जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी व हाथापाई होने लगी। यह सिलसिला लगभग 10 मिनट तक चलता रहा। लेकिन लड़कियों का मामला होने के चलते किसी ने भी बीच-बचाव नहीं किया। इस दौरान काफी भीड़ जमा हो गई। जहां किसी ने इसकी सूचना आईटीआई थाना पुलिस को दे दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस को देखकर दोनों पक्ष वहां से फरार हो गए। लड़कियों का इस तरह सड़क पर झगड़ा करना लोगों के लिए चर्चा का विषय बना रहा।

वहीं, जानकारी देते हुए एसआई राकेश राय ने बताया कि युवतियों के आपस में झगड़ा करने की सूचना मिली थी। जिसके बाद वह मौके पर गए थे। लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही युवतियां वहां से फरार हो गई थी।