गजब : पुलिस वाले बने लुटेरे, लूट ली 50 किलो चांदी

0
1530

कानपुर (महानाद) : कानपुर देहात से वर्दी को दागदार करने वाला मामला सामने आया है। भोगनीपुर पुलिस ने एक सर्राफा व्यापारी से 50 किलो चांदी लूट ली। मामला एसएसपी के संज्ञान में आने के बाद थाने में तैनात एसएचओ और एसआई को दरोगा को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक हेड कांस्टेबल फरार होने में कामयाब हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार विगत 6 मई को आगरा निवासी सर्राफा कारोबारी मनीष सोनी फतेहपुर से 50 किलो चांदी लेकर आगरा जा रहे थे। एसएचओ भोगनीपुर अजय पाल सिंह ने एसआई चिंतन कौशिक और हेड कांस्टेबल रमाशंकर को मनीष के पीछे लगा दिया। जिसके बाद उन्होंने औरैया बॉर्डर पर मनीष को रोक लिया और उनकी 50 किलो चांदी लूट कर फरार हो गये।

लूटने के बाद मनीष सोनी ने इसकी जानकारी एसपी कानपुर और औरैया को दी। जिसके बाद औरैया एसपी के आदेश पर एसओजी ने आरोपी एसएचओ को एसआई को गिरफ्तार कर एसएचओ अजय पाल सिंह के सरकारी आवास से लूटी गई 50 किलो चांदी भी बरामद कर ली। जबकि लूट में सहयोगी हेड कांस्टेबल रामशंकर फरार हो गया।

इस दौरान एसपी कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ती भी बाईक पर बैठकर मौके पर पहुंचे और कार्यवाही में औरैया पुलिस की मदद की। वहीं एडीजी जोन आलोक सिंह ने तीनों आरोपी पुलिसवालों को सस्पेेंड कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here