एंबुलेंस चालक 800 के वसूल रहा था 2000, एसओजी ने किया गिरफ्तार

0
102

हल्द्वानी (महानाद) : पुलिस ने मरीजों से ज्यादा पैसे वसूलने वाले एक एंबुलेंस चालक को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि पिछले कई दिनों से कुछ एंबुलेंस चालकों द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों के तीमारदारों से निर्धारित मूल्य से अधिक रुपए वसूलने की शिकायतें मिल रही थी। जिसको देखते हुए एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी द्वारा एसओजी टीम को ऐसे एंबुलेंस चालकों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में एसओजी टीम द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रांतर्गत मरीज के तीमारदार बनकर एंबुलेंस की आवश्यकता हेतु स्टिंग ऑपरेशन चलाया गया। जिसके परिणामस्वरूप शनिवार को एक एंबुलेंस यूके 04 पीके-0651 का चालक निवासी वनफूलपुरा को सेंट्रल अस्पताल मुखानी से गौलापार शव ले जाने के निर्धारित रुपए 800 के बजाय 2000 रुपये वसूलने के मामले में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना मुखानी में एफआईआर सं. 113/21, धारा 3(क) कालाबाजारी अधिनियम व 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

एसओजी प्रभारी ने कहा कि कालाबाजारी के संबंध में भविष्य में भी इस प्रकार के स्टिंग ऑपरेशन जारी रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here