हृदयेश सिंह
फरीदाबाद (महानाद) : फरीदाबाद के उपायुक्त जितेंद्र यादव के दिशा निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर 29 नवंबर 2021 को 12 बजे लघु सचिवालय, सेक्टर 12 के कमरा नंबर 603 में टेबल टॉप एक्सरसाइज का आयोजन किया जाएगा तथा 30 नवंबर 2021 को राजा नाहर सिंह किला, बल्लभगढ़ में 10ः30 बजे जॉइंट मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पुलिस विभाग, नगर निगम, राजस्व विभाग, बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, रेड क्रॉस विभाग, होमगार्ड विभाग आदि विशेष रूप से भाग लेंगे।
चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ. एमपी सिंह ने बताया कि किसी भी आपदा का कोई समय नहीं होता है इसलिए आपदा में होने वाले नुकसान से बचने के लिए पूर्व अभ्यास कराना बहुत जरूरी होता है। जिसके लिए डीडीएमए के द्वारा एनडीआरएफ गाजियाबाद के सहयोग से यह पूर्वाभ्यास कराया जा रहा है जोकि अत्यंत अनुकरणीय है। डॉ. एमपी सिंह ने सभी विभागों के साथ-साथ गैर सरकारी संस्थान और आम जनता से भी अपील की है कि अधिक से अधिक नागरिक उक्त मॉक एक्सरसाइज में आकर ज्ञान प्राप्त करें और जागरूकता फैलाने में प्रशासन की मदद करें ताकि भविष्य में किसी भी आपदा पर आसानी से काबू पाया जा सके।