पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर क्षेत्र के बहुचर्चित दोहरे हत्याकांड के बाद अनाथ हुए 6 मासूम बच्चों को सरकारी आवासीय विद्यालय में प्रवेश दिलाने की मांग की।
पूर्व विधायक डॉ. सिंघल ने प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि दोहरे हत्याकांड के बाद 4 से 10 वर्ष के लाचार व गरीब 6 अनाथ बच्चों को सरकारी मदद एवं बेहतर शिक्षा की जरूरत है। जिससे उनके भविष्य को अंधकार में होने से बचाया जा सके। डॉक्टर सिंघल ने बताया कि उन्होंने हत्याकांड के अगले दिन भोगपुर गांव में पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी थी एवं अनाथ हुए छोटे-छोटे बच्चों के लिए 11,000 रुपये की सहायता राशि भी प्रदान की थी। उन्होंने अनाथ हुए 6 छोटे-छोटे बच्चों की सरकारी सहायता हेतु समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य से भी वार्ता कर बच्चों की पढ़ाई एवं जीवन यापन के लिए मदद की मांग की।
यहां बता दें कि जसपुर क्षेत्र के ग्राम भोगपुर में बीती 17 अगस्त को कुछ लोगों ने वृद्धा जीत कौर एवं उसकी तलाकशुदा पुत्री परमजीत कौर की हत्या कर दी थी। परमजीत कौर की तीन संताने हैं और वह अपनी मां जीत कौर के साथ रहती थी। जीत कौर के पुत्र की भी तीन संताने हैं। मृतक जीत कौर के पुत्र की कोरोना काल में मृत्यु हो गई थी। उसकी मौत के पश्चात उसकी पत्नी तीनों बच्चों का परित्याग कर जा चुकी थी।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुखदेव सिंह, बलवीर सिंह, कश्मीर सिंह, रणजीत सिंह, दर्शन सिंह, बूटा सिंह, जसवंत सिंह, सुधीर कुमार विनोद कुमार, अंकुर सक्सैना, सतनाम सिंह, अनिल नागर, सरवन सिद्धू आदि मौजूद रहे।
…उधर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सरदार सूबा सिंह ने दोहरे हत्याकांड में अनाथ हुए 6 मासूम बच्चों के भविष्य की देखभाल हेतु जसपुर के बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में खाता खुलवाया तथा सामाजिक संस्थाओं, एनजीओ, दानदाताओं एवं सोशल मीडिया से मदद की अपील की है।