आतंकी घटनाओं से रोषित धर्मयात्रा महासंघ ने फूंका आतंकवाद का पुतला

0
493

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : देश में विशेषकर जम्मू कश्मीर में बढ़ रही आतंकी घटनाओं को लेकर धर्मयात्रा महासंघ ने आज यहाँ आतंकवाद का पुतला फूंककर राष्ट्रपति से इन घटनाओं पर लगाम लगाने की मांग की है।

राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि जम्मू कश्मीर, जो मां भारती का मुकुट है, जिसकी सुरक्षा के लिये भारत केशरी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने प्राणों की आहुति दी, स्वतंत्रता प्राप्ति के पूर्व से लेकर स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद आज तक मां भारती के सपूत हमारे सुरक्षाबलों द्वारा जिसकी रक्षा में अनगिनत कुर्बानियां दी जाती रही है, आज वह हमारा अभिन्न अंग, मुस्लिम आतंकी गतिविधियों के कारण आग में सुलझ रहा है।

ज्ञापन में दुख जताते हुए कहा गया कि देश के शत्रु पाकिस्तान पोषित मुस्लिम आतंकियों द्वारा, कभी हमारे सुरक्षा बलों पर रात के अंधेरे में कायराना हमला, कभी हमारे देश की सीमाओं पर हमला, कभी कश्मीरी नागरिकों की हत्यायें और भोले भाले बेगुनाह हिन्दू कश्मीरी पंडितों की निर्मम हत्यायें, देश के सम्पूर्ण हिन्दू समाज के लिये घोर चिंता का विषय बनती जा रही हैं जिसके कारण सम्पूर्ण देश में भारी आक्रोश व्याप्त है।

इस दौरान विभिन्न हिन्दूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने पाकिस्तान परस्त मुस्लिम आतंकियों द्वारा की जा रही निर्मम हत्याओं की कड़े शब्दों में घोर निंदा करते हुए पाकिस्तान सरकार को चेतावनी दी है कि अपने संरक्षण में पनप रही सभी प्रकार की भारत विरोधी मुस्लिम आतंकवादी गतिविधियों पर तुरन्त रोक लगाये अन्यथा भयंकर कष्टकारी परिणाम भुगतने के लिये तैयार रहे।

राष्ट्रपति से विनम्र निवेदन करते हुए धर्मयात्रा महासंघ समेत तमाम हिंदू संगठनों ने जम्मू कश्मीर प्रांत की सीमाओं की सुरक्षा की दृष्टि से और अधिक कड़े प्रबन्ध किये जाने, सीमाओं पर तैनात सुरक्षाबलों को, किसी भी आतंकवादी घटना से निबटने के लिये सभी निर्णय स्वयं लेने के अधिकार देने तथा कश्मीरी ब्राह्मणों को सभी प्रकार की सुरक्षा, जानमाल की रक्षा उपलब्ध कराई जानी चाहिये। हमारे देश की सीमाओं पर हो रही आतंकवादी घटनाओं पर सुरक्षाबलों के जीवन से हो रहे खिलवाड़ पर तुरन्त रोक लगाने और शत्रु को मुंहतोड़ जबाब देने की नीति अपनाई जाने की कृपा की जाये। मौजूद सभी लोगों ने कहा कि हम सभी अपने प्रदेश जम्मू कश्मीर निवासी सभी धर्मों के लोगों को विश्वास दिलाते हैं कि संकट की हर घड़ी में पूरा देश उनके साथ है।

पुतला फूंकने वालों में कृष्ण कुमार अग्रवाल, गुरविन्दर सिंह चन्डोक, क्षितिज अग्रवाल, तुषार यादव, प्रशान्त पण्डित जिला महामन्त्री युवा मोर्चा, मदन मोहन गोले, जयप्रकाश सिंह, हरदीप सिंह, राजेन्द्र प्रसाद राय, कमलजीत सिंह सिद्धू, बन्टी अग्रवाल, रमेश सिंह महरा, अंकित भट्ट, पीयूष गौड़, राजकुमार यादव आदि शामिल थे।