रुद्रपुर (महानाद) : युवती के प्रेम प्रसंग से नाराज माता-पिता ने युवती का गला दबाकर उसकी जान ले ली और शव को दफनाने के लिए रामपुर जिले में स्थित अपने पैतृक गांव ले गये। मुखबिर की सूचना पर रुद्रपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती के शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया।
रुद्रपुर कोतवाली में तैनात एसआई नवीन बुधानी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि दिनांक 24-2-2024 को एक मुखबिर ने रम्पुरा पुलिस चौकी में आकर बताया कि पहाड़गंज, रुद्रपुर निवासी शबाना पुत्री शफी अहमद का अपने पड़ोस के ही एक शादीशुदा व्यक्ति सलमान से लगभग 5-6 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिस कारण उसके अम्मी-अब्बू ने 23/24-2-2024 को रात्रि में किसी समय गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी है, लेकिन आसपास के कुछ लोगों को बताया है कि पेट में दर्द होने की वजह से शबाना की मौत हुई है तो वहीं कुछ को बताया है कि उसने फांसी लगा ली है। मुखबिर ने बताया कि हत्या को छिपाने के लिये ये लोग शबाना के मृत शरीर को दफनाने के लिये अपने मूल निवास बजावाला, थाना अजीमनगर, जिला रामपुर के कब्रिस्तान में लेकर गये हैं।
बुधानी ने बताया कि उक्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए वे अपने उच्चाधिकारीगण को अवगत कराकर वे एएसआई नवीन जोशी व कां. अमित जोशी के साथ बजावाला गांव जिला रामपुर पहुंचे तो देखा कि मृतका शबाना के माता-पिता ग्रामवासियों व परिजनों के साथ उसके शव को दफनाने की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने मृतका का गला व मुंह देखा गया तो मुंह व गर्दन पर चोटों के निशान थे। विभागीय अनुभव से मृतका शबाना के साथ मारपीट कर गला घोंटा जाना प्रतीत हो रहा था जिस कारण मृतका के परिजनों को कहा गया कि मामला संदेहास्पद है इसीलिये मृतका के शव का पोस्टमार्टम होना आवश्यक ह।
बुधानी ने बताया कि इसके बाद वे शवाना के शव व परिजनों को लेकर रुद्रपुर लेकर आये और एसआई दीपा अधिकारी द्वारा शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम पैनल के द्वारा करवाने के लिये भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद मृतका के शव को अंतिम संस्कार हेतु परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
एसआई नवीन बुधानी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शबाना की मृत्यु गला घोटने के कारण हुई है। जिससे स्पष्ट है कि मृतका शबाना के माता पिता द्वारा मृतका के प्रेम प्रसंग के चलते झुब्ध होकर दिनांक 23/24-2-2024 की रात्रि में किसी समय गला घोंटकर हत्या कर दी और अपना अपराध छिपाने के लिये चुपचाप मृतका के शव का अंतिम संस्कार करने हेतु पैतृक गांव बजावाला, थाना अजीमनगर, जिला रामपुर ले गये।
एसआई नवीन बुधानी की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने मृतका शबाना के माता पिता के खिलाफ आईपीसी की धारा 201 व 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कोतवाल धीरेन्द्र कुमार स्वयं कर रहे हैं।