काशीपुर : लड़की की शादी से नाराज लोगों ने की मारपीट, फाड़ दिये कइयों के सिर

0
1403

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : लड़की की शादी करने से नाराज घरवालों ने मजदूरी करने घर लौट रहे लड़की के देवर के साथ मारपीट कर घायल कर दिया।

आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम धीमरखेड़ा चौबे, मझरा निवासी आरिफ पुत्र रहमत शाह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 5 जुलाई 2023 को वह शराफत पुत्र मौ. शाह के साथ मजदूरी कर घर आ रहा था कि एमआर राइस मिल के पास गांव के ही मुकीमन पत्नी बहादुर शाह, अशरफ, सैफ अली, मुजफ्फर, भूरा, अरबाज, जबर अली व अनस ने रोककर कहा कि तेरे भाई अनीस ने हमारी घर की लड़की नगरीस से शादी कर बहुत गलत किया है अब हम तुम्हेें इस गांव में नहीं रहने देंगे। इसके बाद आरोपियों ने उसे लात घूंसो एवं पत्थर से मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जिससे उसके सिर मे 7 टांके आये हैं।

आरिफ ने बताया कि इसके बाद 6 जुलाई को करीब 2ः45 बजे मौहल्ले के सद्दाम हुसैन पुत्र जहूर अहमद, हारून पुत्र मंजूर अहमद तथा सोहेल पुत्र इकबाल उसकी खैर खबर लेने उसके घर पर आये थे तथा फिर मुजफ्फर के घर समझौते के लिए गये थे और मुजफ्फर की मां मुकीमन से उनके झगड़े के समझौते के लिए कहा जिस पर मुकीमन, फिरोज तथा मुजफ्फर की पत्नी ने लाठी डण्डों से सद्दाम, हारून तथा सोहेल के सिर फाड़ दिये तथा मुजफ्फर, जबर अली तथा जबर अली की पत्नी ने छत से ईटें बरसाना शुरू कर दिये। जिससे उनके गम्भीर चोटें आई हैं। घायल सद्दाम, हारून, सोहेल ने अपना मेडिकल कराया है।

मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here