अन्नोत्सव कार्यक्रम के तहत वितरित किया गेहूं-चावल

0
124

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत आज अन्नोत्सव कार्यक्रम पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है। इसी के तहत आज महाराणा प्रताप चौक के पास स्थित संजय अग्रवाल सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर कार्यक्रम आयोजित कर पात्र व्यक्तियों को 10 किलो चावल और गेहूं का बैग वितरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विशेष अतिथि महापौर उषा चौधरी ने दीप प्रज्जवलित करके किया।

उपजिलाधिकारी आकांक्षा वर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पूर्ति अधिकारी आशुतोष भट्ट तथा पार्षद गुरविंदर सिंह चण्डोक द्वारा गरीब कल्याण अन्नोत्सव के तहत मुख्य अतिथि पात्रों को गेहूं और चावल के बैग बांटे गये।

इस मौके पर सस्ता गल्ला विक्रेता संघ के अध्यक्ष विनोद सारस्वत, तेजलीर सिंह चौहान, माजिद अली, विनय कुमार, प्रवीण सिंह, राजीव त्रिपाठी तथा अशोक नेहरू सहित तमाम सस्ता गल्ला विक्रेता संघ के सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here