आरोप : 50 रुपये में खरीदो सेनेटरी पैड वरना नहीं मिलेगा और सामान

0
416

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : बाल विकास परियोजना ग्रामीण में घोटाले के आरोप लगे हैं।

बता दें कि भारत सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं के लिए हर महीने आंगनबाड़ी केंद्रों से सेनेटरी पैड बांटे जा रहे हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं कई बीमारियों से बच सकें। लेकिन यहां सरकार की योजनाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है। जसपुर बाल विकास परियोजना ग्रामीण के उमरपुर गांव की महिलाओं ने आरोप लगाया है कि सरकार की तरफ से हर महीने महिलाओं को महिला सशक्तिकरण योजना के तहत अन्य सामान के साथ साथ पैड दिए जाते हैं। जहाँ पैड पर सरकारी मूल्य 6 रुपए अंकित है वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों पर लाभार्थियों से प्रति पैड 10 रुपए लिए जा रहे हैं। जब लाभार्थियों द्वारा इसका विरोध किया गया तो आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा कहा गया कि पैड लेना जरूरी है। अगर ये नहीं लिया तो आपको कुछ और सामान भी नहीं मिलेगा।

लाभार्थियों द्वारा बताया कि अन्य सामान के साथ साथ 5 सेनेटरी पैड भी लाभार्थी को दिए गए हैं जिसके एवज में 50 रुपए लिए गए हैं और पूर्व में भी पैसे लिए जाते रहे हैं। लाभार्थियों का कहना है बाल विकास का यहाँ कोई अधिकारी नहीं आता है इसलिए इनकी शिकायत भी नहीं हो पाती है और न ही अधिकारियों को इस बात का पता चल पाता है।

वहीं इस पूरे मामले पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जिसमें जांच कराकर नियमानुसार कार्रवाई कराई जाएगी। फिलहाल मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here