पटेलनगर में युवती पर तमंचे से फायर करने वाला गिरफ्तार

0
850

देशी तमंचा बरामद, साथी नकुल की तलाश जारी

देहरादून (महानाद) : पुलिस ने पटेलनगर में ट्यूशन से अपने घर जा रही छात्रा पर तमंचे से फायर करने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि उसके साथी की तलाश की जा रही है।

बता दें कि मंगलवार को शाम के 7.25 बजे साय ट्यूशन से अपने घर जा रही छात्रा पर एक युवक द्वारा कारगी चौक, पटेलनगर में फायर करने की घटना पर पटेलनगर पुलिस द्वारा तत्काल धारा 307 आईपीसी का मुकदमा दर्ज किया गया। बृहस्पतिवार को पुलिस द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुये फायर करने वाले अभियुक्त अक्षय कुमार (21 वर्ष) पुत्र जोगेन्द्र निवासी गाँव चौदहड़ी तहसील देवबन्द थाना देवबन्द जिला सहारनपुर को आईएसबीटी, पटेलनगर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक देशी तमंचा बरामद किया गया है। जबकि उसके साथी नकुल (20 वर्ष) पुत्र जयकरण निवासी गाँव चौदहड़ी, तहसील देवबन्द, जिला सहारनपुर की तलाश की जा रही है।