जसपुर : नाबालिग को भगा लेजाने का आरोपी गिरफ्तार, युवती बरामद

0
365

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : पुलिस ने नाबालिग को भगा ले जाने के आरोपी को गिरफ्तार कर युवती को आरोपी के घर से बरामद कर लिया।

बता दें कि 1 अगस्त 2020 को एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर खुद की नाबालिग पुत्री को नागेन्द्र सिंह पुत्र रणधीर सिंह निवासी भोगपुर डाम, तीरथनगर, जसपुर, जिला ऊधम सिंह नगर द्वारा बहला फुसलाकर घर से भगा ले जाने का आरोप लगाया था। जिसके सम्बन्ध में पुलिस द्वारा एफआईआर सं. 268/2020 धारा 363/366 आईपीसी व 16/17 पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही अभियुक्त नागेन्द्र सिंह लगातार फरार चल रहा था। जिसमें पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध कोर्ट से धारा 82/83 सीआरपीसी के वारण्ट जारी कर कार्यवाही की गयी।

दिनाँक 12 मई 2022 को कोतवाली जसपुर पुलिस टीम द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी करते हुये मुकदमा उपरोक्त में वर्ष 2020 से वांछित चल रहे अभियुक्त नागेन्द्र सिंह पुत्र सिंह निवासी भोगपुर डाम, तीरथ नगर, जसपुर को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के घर से अभियोग की पीड़िता को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। अभियुक्त नागेन्द्र सिंह उपरोक्त के विरुद्ध धारा 376 आईपीसी व पोक्सो की अन्य धाराओं की वृद्धि कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।