अरविंद पाण्डेय ने किया अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज हल्दूचौड़ का शुभारम्भ

0
172

रिम्पी बिष्ट

 हल्दूचौड़ (महानाद) : अटल उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में चयनित राजकीय इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ का शुक्रवार को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने विधिवत शुभारंभ किया। अटल उत्कृष्ट विद्यालय में चयनित राजकीय इंटर काॅलेज हल्दूचौड़ में अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तर्ज पर अग्रेजी शिक्षा मिलने से निर्धन परिवार के बच्चे भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे।

Advertisement

विद्यालय को जनता को समर्पित करते हुए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि प्रदेश में चयनित 170 से ज्यादा अटल उत्कृष्ट विद्यालय निर्धन परिवार के बच्चों के सर्वांगीण विकास में बेहद सहायक सिद्ध होंगे। बच्चों को प्रशिक्षित शिक्षकों की ओर से उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिलेगी जिससे उत्तराखंड में शिक्षा के नए उच्च मापदंड स्थापित होंगे। प्रदेश सरकार, राज्य में सभी को समान अवसर प्रदान करने ‘सबको शिक्षा अच्छी शिक्षा’ प्रदान करने शैक्षणिक कार्यों में उत्कृष्टता लाने शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने और शिक्षा के उन्नयन के लिए कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज हल्दूचौड़ भी शिक्षा की गुणवत्ता के लिए जाना जाएगा। विद्यालय को सीबीएसई बोर्ड से मान्यता मिल चुकी है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि अटल उत्कृष्ट विद्यालय आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के नौनिहालों के भविष्य के लिए बेहतर योजना है। यहां से निकले छात्र-छात्राएं निजी स्कूलों के छात्रों से प्रतिस्पर्धा कर अन्य क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here