महानाद डेस्क : वैसे तो जो इस दुनिया में आता ह वह रेाता हुआ ही आता है और अगर वह नहीं रोता तो उसे रुलाया जाता है। बच्चे को अपने को इस दुनिया में अभ्यस्त होने में समय भी लगता है। लेकिन कभी-कभी कुछ बच्चे ऐसे कारनामे कर जाते हैं जिससे लोग आश्चर्यचकित रह जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें बच्चे का कारनामा देखकर नर्सें कह रही हैं कि हमारे यहां शक्तिमान पैदा हुआ है, कार्टून आया है।
जी हां, दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि बच्चा अभी पैदा ही हुआ है, अभी उसके शरीर की सफाई तक नहीं हुई है। एक नर्स ने उसे एक बड़ी ट्रे के ऊपर हवा में पांव पकड़कर उल्टा पकड़ा हुआ है। जैसे ही नर्स बच्चे को थोड़ा नीचे करती है, वह अपने दोनों हाथों से उस बड़ी सी ट्रे को पकड़ लेता है और उसे अपने साथ ऊपर उठा लेता है। ऐसा कारनामा वह कई बार करता है, जिससे वहां मौजूद सभी नर्सें भौचक्की रह जाती हैं और तरह-तरह के कमेंट करते हुए उसकी वीडियो बना लेती हैं। देखें वीडियो –
*चन्द्रयान के चन्द्रमा पर पहुँचते ही भारत में जन्मा Real "बाहुबली"* 🚩💪💪🚩 pic.twitter.com/KGHQlowtqJ
— तिवारी दद्दा 🤗 (@bhakttrilokika) August 24, 2023
