काशीपुर : जनप्रतिनिधियों के जाते ही आरओबी पर बंद हुआ कारों का संचालन

1
5652

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : 7 साल बाद जैसे-तैसे शुरु हुए रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) से जनप्रतिनिधियों के जाते ही पुलिस व प्रशासन ने आरओबी पर कारों का संचालन बंद कर दिया।

आपको बता दें कि वर्षों के इंतजार के बाद आज नगर के जनप्रतिनिधियों ने दोपहर के लगभग 2.45 बजे दुपहयिा व चौपहिया वाहनों का संचालन शुरु कराया था और खुद ही श्रमदान कर आरओबी के बैरिकेड्स को हटा दिया था। लेकिन जैसे ही जनप्रतिनिधि ओवर ब्रिज से अपने-अपने घर को गये पुलिस व प्रशासन ने फिर से बेरिकेड्स लगाकर कारों (चौपहिया वाहनों) का संचालन बंद करा दिया। अब केवल वहां से दो पहिया वाहनों को ही आने-जाने दिया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार आरओबी बनाने वाली अथॉरिटी का कहना है कि चूंकि अभी तक पुल की टेस्टिंग नहीं हुई है, इसलिए अभी चौपहिया वाहनों का चलना ठीक नहीं होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here