असमाजिक तत्वों ने मां दुर्गा (अम्मन) की प्रतिमा के वस्त्र जलाये, की अश्लील हरकत

0
222

मणीवन्नन पी
रानिपेट/वेल्लूर (महानाद) : तमिलनाडु के वल्लूर जिले के रानीपेट में कुछ असमाजिक तत्वों ने माँ दुर्गा (अम्मन) की प्रतिमा के वस्त्र जला दिये और प्रतिमा के साथ अश्लील हरकत की। जिससे गुस्साये लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

बता दें कि रानीपेट्टई जिला, कावेरीपक्कम के कोंडापुरम में लगभग एक हजार साल पुराना पंचलिंगेश्वर मंदिर स्थित है। प्राचीन मंदिर के बाहर गर्भगृह में श्री कामाक्षी अम्मन की मूर्ति है। विगत दिनों पूर्व प्रदोषम की पूर्व संध्या पर मंदिर प्रशासक, भक्तगण तथा पुजारी के पूजा के उपरांत रवाना होने के बाद जब प्रशासक अगले दिन मंदिर में आये तो यह देखकर चैंक गए कि मंदिर में मां अम्मन की प्रतिमा के पहने हुए वस्त्र जले हुए हैं और असामाजिक लोगों ने देवी की प्रतिमा के साथ अश्लील हरकतें भी की है। जिसके बाद मंदिर प्रशासन तथा हिंदू मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कावेरीपक्कम पंचलिंगेश्वर मंदिर में देवी की मूर्ति पर अश्लील हरकत करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

जब आज यह पता चला कि आज तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई है, तो 100 से अधिक हिंदू भक्तगण तथा नेताओं ने रानीपेट जिले के पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश मीणा से मिलकर घटना की जानकारी दी और जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

जिसके बाद एसपी मीणा ने विशेष टीम को जांच के आदेश दिए है और मंदिर प्रशासन को मंदिर के चारों ओर सीसीटीवी कैमरा लगाने और मंदिर में एक चैकीदार रखने के भी निर्देश देते हुए मामले का खुलासा करते हुए दोषियों को सजा दिलाने का आश्वासन दिया है।

वहीं असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर के गर्भगृह में घुसकर देवी की साड़ी जलाने और देवी की प्रतिमा के साथ अश्लील हरकतें करने की घटना से क्षेत्र के लोगों में अत्यधिक रोष है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here