एएसआई ने दिखाई जांच में लापरवाही, एसएसपी ने कर दिया सस्पेंड, दिये एसओ, चौकी प्रभारी के खिलाफ जांच के आदेश

0
31

हल्द्वानी (महानाद) : एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने एएसआई राजेंद्र मेहरा, चौकी टीपी नगर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।

आपको बता दें कि उक्त कार्यवाही आवेदक दिलीप सिंह अधिकारी निवासी हल्द्वानी की शिकायत पर की गई, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके बेटे के साथ घटित दुर्घटना की शिकायत/प्रार्थना पत्र पर उचित कार्यवाही नहीं की गई और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। उक्त मामले में एएसआई राजेन्द्र मेहरा की लापरवाही पाई गई, जिसके कारण यह कदम उठाया गया।

एसएसपी मीणा ने जनपद के अन्य सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि वे थाने में आने वाले सभी शिकायतकर्ताओं के साथ शालीनतापूर्ण एवं सम्मानजनक व्यवहार करें, उनके द्वारा दी गई शिकायतों पर किसी भी प्रकार का टालमटोल न करते हुए त्वरित कार्यवाही की जाए और मामलों में अभियोग पंजीकृत किए जाएं।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा

एसएसपी मीणा ने स्पष्ट निर्देश दिया कि भविष्य में किसी भी शिकायतकर्ता के मामले में लापरवाही या विलंब नहीं किया जाए, अन्यथा सख्त कार्यवाही के लिए भी तैयार रहें।

वहीं, एसएसपी मीणा ने इसी मामले में तत्कालीन थाना प्रभारी एवं चौकी इंचार्ज की भी लापरवाही बताते हुए प्रारंभिक जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने अन्य अधिकारियों को भी इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं कि वे सभी मामलों में न्यायोचित कार्यवाही करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here