ई-रिक्शा चुराकर फिर बना रहे थे चोरी की योजना असलम और शकील, पुलिस ने किया गिरफ्तार

2
602

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर पुलिस ने दो युवकों को चोरी की योजना बनाते हुए चोरी की दो ई-रिक्शाओं के साथ गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि दिनांक 09.04.2024 को मौ. विजयनगर, नई बस्ती निवासी अशरफ पुत्र राहत ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह दिनांक 31.03.2024 को अपने परिवार के साथ अपने किराये के ई-रिक्शा से बाजार से ईद का सामान लेने गया था। खरीदारी कर वापस आकर देखा तो उनका रिक्शा वहां से गायब था। अशरफ की तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 379 आईपीसी के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

Advertisement

भीड़-भाड़ वाले इलाके में हुई चोरी की घटना के खुलासे के लिये एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टिसी के आदेश के क्रम में एसपी अभय सिंह तथा सीओ अनुष बडज्ञेला के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक काशीपुर आशुतोष कुमार सिंह को पुलिस टीम का गठन करने के निर्देश दिये गये। प्रभारी निरीक्षक के आदेश पर चौकी प्रभारी बासफौड़ान एसआई सुनील सुतेड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

एसआई सुनील सुतेड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा पतारसी एवं सुरागरसी करते हुये घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन व मैनुअल रूप से जानकारी जुटाने के बाद दिनांक 10.04.2024 कब्रिस्तान के पास से चोरी की योजना बनाते हुए दो युवकों असलम पुत्र अली मौहम्मद निवासी मिस्सरवाला, थाना कुण्डा तथा शकील अहमद पुत्र जमीर अहमद निवासी मौ. महेशपुरा, काशीपुर अवैध चाकूओं के साथ गिरफ्तार किया गया तथा उनकी निशानदेही पर अशरफ का चोरी गया ई-रिक्शा व उसके अतिरिक्त एक अन्य चोरी का ई-रिक्शा बरामद कर मामले में धारा 411 आईपीसी व 41/102 सीआरपीसी की वृद्धि की गयी।

पूछताछ के दौरान असलम व शकील ने बताया कि वे नशे के आदी हैं तथा अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिये अक्सर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह, एसएसआई सतीश कुमार शर्मा, एसआई सुनील सुतेड़ी, मनोज जोशी, भूपाल राम पौरी, हे.कां. अनिल मनराल, कां. अनिल कुमार तथा कैलाश चंद्र शामिल थे।

2 COMMENTS

  1. I truly love your site.. Excellent colors & theme.
    Did you build this amazing site yourself? Please reply back as I’m wanting to create my own personal website and would love to find out where
    you got this from or exactly what the theme is called.
    Cheers!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here