काशीपुर : प्रेमिका के कहने पर प्रेमी ने प्रेमिका की सास पर किया जानलेवा हमला

0
1281

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : अपने आशिक के प्यार में दीवानी प्रेमिका ने प्यार में रोड़ा बन रही सास को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। प्रेमिका के कहने पर प्रेमी ने भी सारी हदें पार करते हुए अपनी प्रेमिका की साजिश को अंजाम देने के लिए दोनेां के प्यार के बीच में रोड़ा बन रही महिला को जान से मारने के लिए घर में घुसकर ताबड़तोड़ सिर पर डंडे से कई प्रहार कर महिला को जान से मारने का प्रयास किया। प्रेमी -प्रेमिका दोनों ही शादीशुदा हैं और दोनों के दो-दो बच्चे भी हैं। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने प्रेमिका बहू ओर उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बता दें कि विगत 15 जुलाई 2022 की रात्रि को सरवरखेड़ा निवासी शरीफन जहां (50 वर्ष) पत्नी इस्लाम रोज की भांति अपने घर में सोई हुई थी। रात्रि करीब 11ः30-12ः00 बजे के बीच में किसी अज्ञात व्यक्ति ने शरीफन जहां के सिर में डंडे से कई प्रहार कर महिला को जान से मारने का प्रयास किया और महिला को गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज तथा शरीफन जहां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक (महिला की बहू के प्रेमी) को और घटना को अंजाम दिलाने वाली महिला की बहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मामले का खुलासा करते हुए कुंडा थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। घायल महिला शरीफन जहां के पुत्र जुल्फिकार की शादी ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ख्वाजपुर निवासी शाहीन के साथ 3 वर्ष पूर्व हुई थी। जिससे उसकी दो पुत्रियां हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला की पुत्रवधू शादी से पहले से ही ख्वाजपुर निवासी आदिल पुत्र हसन अली से प्रेम करती थी तथा आदिल भी उससे बहुत प्यार करता था। परंतु आदिल की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण उस समय दोनों की एक साथ शादी नहीं हो पाई।

प्रेमी प्रेमिका की शादी अलग-अलग जगहों से हो गई परंतु दोनों एक दूसरे को नहीं भूल पाए और अक्सर दोनों एक दूसरे से फोन पर बातचीत करते रहते थे। जब कभी प्रेमिका गांव पहुंचती थी तो अक्सर दोनों आपस में मुलाकात कर लिया करते थे। शाहीन का विवाह जुल्फिकार के साथ हो गया और आदिल की शादी अन्य जगह से हो गई। परंतु दोनों ही अपनी अलग अलग हुई शादी उसे संतुष्ट नहीं थे। दोनों के अलग-अलग शादियों से बच्चे भी हैं। परंतु समाज की सारी रीति-रिवाजों को ताक पर रखते हुए प्रेम प्रसंग में अड़चन बन रही सास को ही ठिकाने लगाने का प्लान बना डाला।

आरोप है कि प्रेमिका अक्सर वह अपने प्रेमी आदिल से फोन पर बात करती थी तो उसकी सास शरीफन जहां उसकी शिकायत अपने पुत्र से करती थी। जिसके चलते उसका पति उसे अक्सर मारता-पीटता था। जिसके चलते उसे उसके पति ने घर से निकाल दिया था। उसने बताया कि उसके द्वारा अपने पति से कई बार माफी भी मांगी गई कि वह अब इस प्रकार की गलती नहीं करेगी और जिस तरह से भी वह मुझे रखेगा वह उसके साथ रहने को तैयार है, परंतु उसका पति उसकी सुनने को राजी नहीं था। जिसके चलते उसने अपनी सास की शिकायत आदिल से की और आदिल ने उसे रास्ते से हटाने के लिए 15 जुलाई 2022 की रात्रि करीब 11ः30 बजे हाथ में डंडा लेकर वह सरवरखेड़ा पहुंच गया और घर में घुसकर सोई हुई शरीफन जहां के सिर पर ताबड़तोड़ डंडे से कई प्रहार कर दिए जिससे महिला खून से लथपथ होकर बेहोश हो गई। गनीमत रही कि घर में महिला की चीख सुनकर दूसरे लोग जाग गए और समय से महिला को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने महिला की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी आदिल तथा षड्यंत्र में शामिल बहू शाहीन को गिरफ्तार कर लिया है।

कुंडा थाना प्रभारी प्रदीप नेगी ने बताया कि आरोपी बहू शाहीन को 120इ में अभियुक्त बनाया गया है। जबकि आरोपी आदिल के खिलाफ पुलिस ने धारा 324/ 452/ 504/ 506 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। उन्होंने बताया कि मेडिकल ग्राउंड पर धारा 307 की कार्यवाही भी आरोपियों के खिलाफ की जाएगी। महिला के सिर में गंभीर चोटें लगी हैं जिसके कारण आरोपियों पर धारा 307 लगाई जाएगी।