अतिक्रमण पर वार : तहसील मोड़ से बांसफोड़ान चौकी तक प्रशासन ने लगाई खींची पीली पट्टी

0
881

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर होने के बाद प्रशासन एक बार फिर हरकत में आ गया है। एसडीएम अभय प्रताप सिंह, एमएनए विवेक राय एवं तहसीलदार यूसूफ अली ने टीम के साथ तहसील मोड़ से बांसफोड़ान चौकी तक पीली पट्टी खिंचवाकर दुकानदारों को पीली पट्टी से बाहर दुकानें ना लगाने की चेतावनी दी।

बता दें कि डॉक्टर लेन निवासी समाजसेवी मनोज कौशिक ने तहसील मोड़ से सब्जी मंडी होते हुए चौकी तक अतिक्रमण से सड़के सिकुड़ने की बात कर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। इस पर हाईकोर्ट ने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद प्रशासन ने पीली पट्टी बनाकर अतिक्रमण तो हटाया लेकिन बाद में फिर से दुकानदार उसी स्थिति में आ गए। इस पर मनोज कौशिक ने न्यायालय में अवमानना याचिका दायर की जिसके बाद ाज प्रशासन ने फिर से पीली पट्टी लगाकर अतिक्रमण हटाया।