काशीपुर : दुकान पर समान लेने गई किशोरी के साथ छेड़छाड़ कर अपहरण करने का प्रयास

0
1145

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : दुकान पर सामान लेने गई किशोरी के साथ एक व्यक्ति ने छेड़छाड़ कर उसका अपहरण करने का प्रयास किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 12 साल की नाबालिग पुत्री 18 नवंबर को रात्रि करीब 8 बजे गली के बाहर परचून की दुकान से कुछ सामान लेने गयी थी। लेकिन उस परचून की दुकान पर वह सामान नहीं मिला तो वह सामने वाली गली में चली गयी। बच्ची को अकेला पाकर वहां पहले से ही मौजूद रामजीवन पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम लीला कुआं, थाना फरदान, जिला लखीमपुर खीरी (यूपी) ने उसे पुत्री को पकड़ लिया और उसके साथ छेड़छाड़ कर अश्लील हरकतें करने लगा। किशोरी ने आरोपी के चुंगुल से बचने के लिए हाथापाई की तो आरोपी ने मुंह दबा दिया और नशीला पदार्थ सुंघाकर अपहरण करने की कोशिश की। किशोरी की चीख पुकार सुनकर मौहल्ले के कुछ लोग आ गये। जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 354 आईपीसी तथा 9/10 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।