विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): खनन कंपनी कैलाश रिवर बैड मिनरल्स एलएलपी की फ्लाइंग टीम के रजत चौहान पुत्र धनवीर सिंह ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 05.02.2025 की रात्रि के लगभग 11ः55 बजे दभौरा एहतमाली, काशीपुर हाइवे रोड पर अवैध खनन को रोकने के लिए वह अपनी फ्लाइंग टीम के सदस्य अखिलेश के साथ रॉयल्टी चेक कर रहे थे, तभी दो व्यक्ति अकरम और असलम व अन्य दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनके साथ लाठी डन्डों से मारपीट की और कहने लगे कि हमें पता है कि तुम खनन टीम वाले हो, यहां से चले जाओ और गाली-गलौच करते हुये कहने लगे कि हम तुमको जान से मार देगे।
रजत ने बताया कि उन्होंने बड़ी मुश्किल से वहां से भागते हुये अपने जान बचायी, तो उन लोगों ने स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर यूके18क्यू-6300 से उनका पीछा कर गाड़ी तेज गति से चलाकर उन्हें जान से मारने की नीयत से कुचलने का प्रयास किया, उन लोगों ने रोड से नीचे खेत में कूदकर अपनी जान बचायी।
रजत चौहान की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।