दुस्साहस : काशीपुर के पतंजलि मेगा स्टोर में पिस्टल से फायर कर लूट

0
726

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : दो बदमाशों ने पिस्टल से फायर कर पतंजलि मेगा स्टोर में लूट की घटना को अंजाम दे दिया और फरार हो गये। पुलिस ने स्टोर के मैनेजर की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

प्रिया मॉल के पास, गुरुनानक कालोनी, काशीपुर निवासी शेर सिंह बिष्ट पुत्र धन सिंह बिष्ट ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह मुदित अग्रवाल की एक दुकान पंतजलि मेगा स्टोर पर मैनेजर बतौर कार्य करता है। दिनांक- 1.1.2025 की शाम के लगभग 7 बजकर 56 मिनट पर दो अज्ञात व्यक्ति, जो चेहरे पर हेलमेट एवं मास्क लगाये हुये थे आये, उन्होंने दुकान से एक टूथपेस्ट खरीदा। फिर कुछ समय बाद साबुन लेने के बहाने से आये, जिसमे से एक साबुन खरीदने लगा तथा दूसरे ने पीछे से पिस्टल निकाल कर काउंटर पर फायर कर दिया।

शेर सिंह ने बताया कि उसके बाद एक व्यक्ति उन्हें व उनके स्टाफ को पिस्टल की नोक पर अंदर कमरे में ले गया। दूसरे व्यक्ति ने दुकान के गल्ले से 40 हजार रुपये व दो मोबाईल भी उठा लिये और फरार हो गये।

शेर सिंह बिष्ट की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ बीएनएस की धारा 309(4) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई कुमार जोशी के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here