दुस्साहस काशीपुर : दबंगों ने एक ही घर में दो बार घुसकर किया हमला

0
1069

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने 5 युवकों पर एक ही घर में दो बार जबरन घुसकर मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

आपको बता दें कि मौ. लक्ष्मीपुर पट्टी, ढेला बस्ती, काशीपुर निवासी मौ. सरताज पुत्र स्व. मौ. उस्मान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका भाई मौ. इरशाद दिनांक 05.3.2023 की रात्रि करीब 11.30 बजे अपने निवास पर बने ऑफिस में बैठकर अपने कारोबार का हिसाब देख रहा था, तभी एक षड़यंत्र के तहत एक राय होकर जान से मारने की नीयत से यामीन पुत्र मोबीन, जफर, जहीन व लईक निवासी मौहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी, ढेला बस्ती, काशीपुर जिला ऊधम सिंह नगर तथा शम्मी खान पुत्र नामालूम धारदार हथियारों से लैस होकर आये और आते ही उसके ऑफिस में तोड़फोड़ करते हुए तथा गाली गलौच करते हुए उसके भाई के ऊपर किसी धारदार हथियार से जान लेवा हमला कर दिया। जिससे उसका भाई गम्भीर रुप से घायल हो गया तथा उक्त हमले से उसका सीधा हाथ बहुत बुरी तरह से कट गया।

सरताज ने बताया कि उपरोक्त व्यक्ति कह रहे थे आज हम तुझे नहीं छोड़ेंगे तुझे तो खत्म ही कर देंगे। उसका भाई अपने बचाव के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगा। चीख पुकार की आवाजें सुनकर मौके पर वसीम अहमद व अन्य लोग आ गये जिन्हें देखकर उपरोक्त व्यक्ति मौके से फरार हो गये। उसने आनन-फानन में अपने भाई मौ. इरशाद को पास के संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरो द्वारा दिनांक 6.03.2023 को उसके भाई के हाथ का ऑपरेशन किया गया।

सरताज ने बताया कि उसने उक्त घटना की सूचना डायल 112 पर पुलिस को उसी समय दे दी थी। वह अपने भाई का इलाज कराने में संजीवनी अस्पताल में व्यस्त था, तभी दिनांक 06.03.2023 की रात्रि उपरोक्त सभी व्यक्ति दोबारा उसके घर में घुस गये और उसकी मां व पत्नी को गंदी गंदी गालिया देने लगे और कह रहे थे कि अगर तुमने हमारे खिलाफ पुलिस को दी गई तहरीर वापस नहीं ली तो हम से बुरा कोई नहीं होगा। तुम या तुम्हारा परिवार हमारा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता है। उन्होंने उसकी मां से कहा कि बुढ़िया अपने लड़कों को समझा दे वरना हमसे बुरा कोई न होगा। तब से वह उसका परिवार काफी डरा हुआ है।

पुलिस ने सरताज की तहरीर के आधार पर यामीन, जफर, जहीन, लईक और सम्मी खां के खिलाफ 147/323/452/504/506 आईपीसी के तहत मुकदर्मा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।