spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026
spot_img

बिजनौर : अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

बिजनौर (महानाद) : जिले में अवैध कच्ची शराब को लेकर एसपी डाॅ. धर्मवीर सिंह के दिशा निर्देश पर पुलिस द्वारा सभी थानों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। कोई भी अवैध तरीके से शराब न बेच सके इसके लिए पुलिस दिन-रात खादर क्षेत्रों में अभियान चलाकर शराब का कारोबार करने वाले लोगों की धर पकड़ कर रही है। इसी कड़ी में मंडावली पुलिस ने शराब की भट्टी का भंडाफोड़ करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से अवैध रूप से बनाई जा रही कच्ची शराब के साथ-साथ शराब बनाने की सामग्री को भी मौके पर बरामद किया है।

बता दें कि बिजनौर के मंडावली थाना क्षेत्र के गंगा खादर गांव के गुलाल वाली के जंगल में पुलिस ने छापा मारकर कच्ची शराब बनाने की भट्टी का भंडाफोड़ कर मौके से अवैध शराब का कारोबार करने वाले जसवंत नाम के शराब माफिया को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से अवैध भट्टी से 100 लीटर कच्ची शराब, 800 लीटर लाहन मौके पर ही नष्ट किया। साथ ही पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण सहित शराब में इस्तेमाल किए जाने वाले यूरिया खाद और अन्य सभी सामान को बरामद कर आरोपी शराब माफिया को जेल भेज दिया।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles