बड़ी कार्रवाई : अवैध वसूली की शिकायत पर एसपी ने की पूरी चौकी सस्पेंड

0
185

हरदोई (महानाद) : अवैध वूसली की शिकायत सही पाये जाने पर एसपी अनुराग वत्स ने पूरी पुलिस चौकी को सस्पेंड कर दिया। एसपी द्वारा की गई इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

Advertisement

बता दें कि सुरसा की सेमरा चौराहा पुलिस चौकी में तैनात एसआई अशोक कुमार तथा हेड कांस्टेबल आरक्षी विजय सिंह, कांस्टेबल मुकेश कुमार तथा रंजीत बहादुर द्वारा नो एंट्री के दौरान अवैध वसूली करने की कई शिकायतें एसपी अनुराग वत्स के पास पहुंची थीं। शिकायत में बताया गया था कि हरदोई-कानपुर मुख्य मार्ग पर स्थित सेमरा चौराहे पर नो एंट्री के दौरान पैसे लेकर भारी वाहनों को निकाल दिया जाता था। जिस कारण भारी जाम लग जाता है। जिस पर एसपी ने गोपनीय जांच करवाई। जांच में शिकायत सही पाये जाने पर एसपी ने चौकी के पूरे स्टाफ को दोषी पाया और सभी को सस्पेंड कर दिया। एसपी ने इनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here