काशीपुर : आवास विकास में हुई चोरी के मामले में दो गिरफ्तार, एक चोर के पिता व जीजा भी हैं चोर

0
661

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने विगत दिनोंआवास विकास के एक बंद घर में हुई लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों चोरों के कब्जे से चोरी गया सभी सामान तथा घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी भी बरामद कर ली है।

आज कोतववाली काशीपुर में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए सीओ काशीपुर अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि 26-28 जुलाई की मध्यरात्रि को अज्ञात चोरों ने आवास विकास निवासी टीका राम के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोरों ने घर के अंदर से ताला तोड़कर लैपटॉप, मॉनिटर, सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर, एलईडी टीवी, चादरें आदि चोरी कर ली थीं। जिसके बाद 31 जुलाई को मकान मालिक ने पुलिस को चोरी की सूचना दी थी।

चोरी की वारदात के संज्ञान में आने के बाद एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर तथा एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार के आदेश पर सीओ एपी कोंडे के निर्देशन में पुलिस टीमों का गठन किया गया। इस दौरान पुलिस की टीमों ने 100-150 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली।

इसके बाद इस काम में मुखबिरों को सक्रिय किया गया। जिस पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने प्रभात कॉलोनी, मानपुर रोड से चोरी के माल सहित आशीष उर्फ पिंटू पुत्र दीपक निवासी प्रभात कॉलोनी तथा कैलाश उर्फ गोलू पुत्र रामबाबू सैनी निवासी बड़े गुरुद्वारा के सामने, पक्का कोट को चोरी की घटना में इस्तेमाल लाई गई स्कूटी संख्या यूके06/6595 यामाहा जेड आर के साथ-साथ चोरी गया शत-प्रतिशत सामान जिसमें चोरी गये दो लैपटॉप, दो एलसीडी, एक सीसीटीवी कैमरे सहित डीवीआर, बैडशीट बरामद किया गया।

सीओ कोंडे ने बताया कि गिरफ्तार किये गये चोरों में से एक आशीष उर्फ पिंटू पुत्र दीपक जो कि प्रभात कॉलोनी काशीपुर में रहता है तथा मूल रूप से ई-179 लालकुआं, जैथपुर, साउथ दिल्ली का रहने वाला है। यह एक पुश्तैनी चोर है। इसके पिता भी चोरी और मारपीट के मामले में तिहाड़ जेल में बंद है। पवहीं इसका जीजा भी चोरी के मामले में जेल में बंद है।

सीओ काशीपुर एपी कोंडे ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि वह 2-3 दिन के लिए अपने घर से बाहर जाएं तो संबंधित थाना, चौकी को सूचना देकर जाएं। वहीं उन्होंने आम जनता को यह भी सलाह दी कि अगर आपके घर में सीसीटीवी कैमरा लगा है तो उसका डीवीआर अपने पड़ोसी के घर में लगवायें तथा पड़ोसी के कैमरे का डीवीआर अपने घर में रखवाएँ। जिससे चोरी होने पर पीड़ित के घर के सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर पड़ोसी के घर से बरामद कर चोरी का खुलासा जल्द से जल्द किया जा सके।

मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल जीबी जोशी, एसएसआई देवेंद्र गौरव, एसआई जितेंद्र कुमार, अशोक फर्त्याल, कांस्टेबल मनोहर लाल, जगत सिंह, हेमंत नेगी, भूपेंद्र जीना, सुरेंद्र सिंह, जगदीश फर्त्याल, इंदर सिंह तथा धना देवी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here